
जीत के बाद विराट कोहली खुश
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट ने बल्ले से दिखाई ताकत
प्रैक्टिस मैच में जमाया शानदार अर्धशतक
बल्ले से रन निकलने पर काफी खुश दिखे विराट और उनके फैंस
मुश्किल टूर्नामेंट में वैसे विराट को पूर्व कप्तान धोनी का भी पूरा साथ मिल रहा है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ प्रैक्टिस मैच से पहले कप्तान विराट के टीम को संबोधित करने के बाद धोनी ने भी खिलाड़ियों को गुरुमंत्र दिया और मैच के दौरान भी धोनी विराट की मदद करते साफ देखे गए. विराट मैच जीतने के बाद रिलैक्स थे, उन्होंने मैदान पर फैन्स को ऑटोग्राफ़ दिए.In the zone - in the huddle - #TeamIndia gear up for their first warm-up game #CT17 #IndvNZ pic.twitter.com/EbnGki3hkI
— BCCI (@BCCI) May 28, 2017
मालूम हो कि भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी और कप्तान विराट कोहली की नाबाद अर्धशतकीय पारी से मौजूदा चैंपियन भारत ने बारिश से प्रभावित आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी अभ्यास क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 45 रन से हरा दिया.
भुवनेश्वर (28 रन देकर तीन विकेट) और शमी (47 रन देकर तीन विकेट) ने अपनी तेज, सटीक, सीम और स्विंग गेंदबाजी का अद्भुत नजारा पेश किया तथा न्यूजीलैंड को 38.4 ओवर में 189 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभायी. इसके जवाब में भारत ने जब 26 ओवरों में तीन विकेट पर 129 रन बनाये थे तभी भारी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.
इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया और भारतीय टीम ने इस तरह से इंग्लैंड दौरे का जीत से आगाज किया. जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब कोहली 52 और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 17 रन पर खेल रहे थे. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 40 रन बनाये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं