रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना मंगलवार को चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के 13वें मैच में टेबल-टॉपर्स राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुआ. पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी ने अच्छा काम किया और राजस्थान की तरफ से अंत में जोस बटलर को ज्यादा हाथ खोलना का मौका नहीं दिया. राजस्थान की टीम अपने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर ही कर पाई. आरसीबी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस और अनुज रावत के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच में ही विकेट खोकर पटरी से उतर गई.
यह पढ़ें- IPL 2022: संजू सैमसन को लगा सदमा, मैच में कहां पकड़ खो दी, बता नहीं सकता
kolhi maxwell 😭😭 #RCBvsRR pic.twitter.com/8jEAn9io8b
— _DJANGO_ (@dace7735) April 5, 2022
टीम एक समय पांच विकेट पर 87 रन बनाकर खेल रही थी, ऐसा लग रहा था कि मैच उनकी पकड़ से बाहर हो गया है. हालांकि, शाहबाज अहमद (45) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) ने आरसीबी को चार विकेट और पांच गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा करने में मदद की. आरसीबी की टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो विराट कोहली को ड्रेसिंग रूम में ग्लेन मैक्सवेल को पीठ और कंधे की मालिश करते हुए देखा गया, जिसे बाद में उनके चेहरे पर खुशी साफ नज़र आ रही थी कि वे इसको कितना एंजॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: कुछ इरादों के साथ इस साल मैदान में उतरे हैं दिनेश कार्तिक, आप भी जान लें
हालांकि इस मैच में कोहली छह गेंदों में पांच रन बनाकर रन आउट हो गए. पिछले सीज़न की समाप्ति के बाद कप्तान के रूप में पद छोड़ने के बाद, उनके बल्ले से अच्छे रन आना अभी बाकी है. दूसरी ओर, मैक्सवेल का इस सीजन में आरसीबी के लिए अभी खेलना बाकी है. उनके नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अगले मैच के लिए उपलब्ध होने की संभावना है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ने हाल ही में अपने लंबे समय की साथी विनी रमन से शादी की, और आरसीबी शिविर में थोड़ी देर से शामिल हुए थे. मैक्सवेल की वापसी से आरसीबी को काफी फायदा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं