विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2022

IPL 2022: संजू सैमसन को लगा सदमा, मैच में कहां पकड़ खो दी, बता नहीं सकता

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से मिली हार के बाद कहा कि मैच कहां उनकी पहुंच से बाहर हो गया, वह नहीं बता सकते.

IPL 2022: संजू सैमसन को लगा सदमा, मैच में कहां पकड़ खो दी, बता नहीं सकता
आरआर के कप्तान संजू सैमसन
मुंबई:

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) से मिली हार के बाद कहा कि मैच कहां उनकी पहुंच से बाहर हो गया, वह नहीं बता सकते. एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच जीतने की ओर बढ़ रही थी लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच' रहे दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) और शाहबाज अहमद (45) ने अपनी टीम को वापसी कराकर चार विकेट से जीत दिलायी. सैमसन ने कहा, ‘‘मैच कब हमारी पहुंच से निकला, वह क्षण नहीं बता सकता. लेकिन हमारी टीम ने यह स्कोर बनाने में अच्छा प्रयास किया जबकि हमने टॉस गंवा दिया था. यह सम्मानजनक स्कोर था. मैच में काफी सकारात्मक चीजें रहीं और हम इससे काफी कुछ सीख सकते हैं.''

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, ‘‘इस तरह से वापसी करने के लिये बेहतरीन खिलाड़ी की जरूरत होती है और डीके (दिनेश कार्तिक) ऐसा ही खिलाड़ी है. वह इतना शांत रहता है कि दूसरा उसके साथ सहज होकर खेलता है.''

IPL 2022: दोनों खिलाड़ियों की उम्र सामान, फिर भी एक खिलाड़ी कमेंट्री करने को मजबूर, जबकि दूजा गेंदबाजों के उड़ा रहा नींद

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन जोस बटलर ने कुछ शॉट खेलकर गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. उन्होंने थोड़ा ज्यादा रन जुटा लिये. युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन खिलाड़ी कहीं से भी वापसी कराकर मैच दिला सकते हैं.''

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com