विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2022

IPL 2022: तो इसलिए कोहली ने आरसीबी के कप्तानी पद से दिया है इस्तीफा, खुब बताई वजह

आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने स्वयं के लिये कुछ समय निकालने और कार्यभार प्रबंधन के कारण यह फैसला किया.

IPL 2022: तो इसलिए कोहली ने आरसीबी के कप्तानी पद से दिया है इस्तीफा, खुब बताई वजह
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली ने (Virat Kohli) कहा कि उन्होंने स्वयं के लिये कुछ समय निकालने और कार्यभार प्रबंधन के कारण यह फैसला किया. कोहली ने पहले कहा था कि T20 विश्व कप सबसे छोटे प्रारूप में भारत के कप्तान के रूप में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. इसके बाद उन्होंने आईपीएल की कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा कर दी थी. इसके बाद उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और फिर उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी. कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बारे में ‘द आरसीबी पॉडकॉस्ट' पर कहा, ‘‘मैं उन लोगों में शामिल नहीं हूं जो चीजों को पकड़े रखना चाहते हैं. यहां तक ​​​​कि यदि मुझे पता है कि मैं बहुत कुछ कर सकता हूं, लेकिन अगर मैं प्रक्रिया का आनंद नहीं ले रहा हूं तो फिर मैं वह काम नहीं करूंगा.''

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि लोगों के लिये यह समझना बहुत मुश्किल होता है कि जब कोई क्रिकेटर इस तरह का फैसला करता है तो वह क्या सोच रहा होता है. अपना 100वां टेस्ट खेलने की तैयारी में लगे कोहली ने कहा, ‘‘लोग जब तक आपकी स्थिति में न हों उनके लिये आपके फैसले को समझना बहुत मुश्किल होता है. लोगों की अपनी अपेक्षाएं होती है. वे कहते हैं ओह यह कैसे हुआ, हम हैरान हैं.''

Women's World Cup 2022: ICC का बड़ा बयान, कोविड प्रकोप बढ़ने पर 9 खिलाड़ियों के साथ खेले जाएंगे मुकाबले

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें हैरान होने जैसी कोई बात नहीं है. मैं लोगों को समझाता हूं कि मुझे अपने लिये भी कुछ समय चाहिए और मैं कार्यभार प्रबंधन चाहता था और बात वहीं पर खत्म हो जाती है.'' आरसीबी शुरू से लेकर अभी तक कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाया. 

कोहली ने कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले को लेकर चल रही चर्चाओं को विराम देते हुए कहा, ‘‘वास्तव में ऐसा कुछ नहीं था. मैं अपनी जिंदगी को बहुत सरल तरीके से जीता हूं. जब मुझे निर्णय लेने होते हैं तो निर्णय लेता हूं और उनकी घोषणा कर देता हूं.''

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com