विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2013

छींटाकशी को लेकर वानखेड़े के दर्शकों पर भड़के विराट कोहली

छींटाकशी को लेकर वानखेड़े के दर्शकों पर भड़के विराट कोहली
मुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों की छींटाकशी का शिकार हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल प्रशंसक यह भूल जाते हैं कि वह भारत के लिए भी खेलते हैं और इस तरह के बर्ताव से खिलाड़ियों में नफरत पैदा होगी।

मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आरसीबी के मैच के दौरान एक विवादित रनआउट के बाद वानखेड़े स्टेडियम पर दर्शकों ने कोहली की हूटिंग की। कोहली ने मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज अंबाती रायुडू के रनआउट की अपील की थी, जो अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए।

रायुडू ने अपना बल्ला जमीन पर टिकाया था और बाद में बल्ला हवा में चला गया, जब वह गेंदबाज विनय कुमार से टकराए। उसी समय कोहली के सीधे थ्रो ने गिल्लियां बिखेर दीं। बैंगलोर ने तीसरे अंपायर को फैसला सौंपा, जिसने बल्लेबाज को आउट करार दिया। इससे दर्शक नाराज हो गए और उन्होंने कोहली को 'चीट (धोखेबाज)' कहा।

कोहली को बल्लेबाजी और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भी दर्शकों का क्रोध झेलना पड़ा। मैच के बाद कोहली ने कहा, जहां तक दर्शकों का सवाल है, तो पहले भी कुछ खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है। मुझे समझ में नहीं आता कि आईपीएल के दौरान वे इतने उत्तेजित क्यों हो जाते हैं। आईपीएल ही सब कुछ नहीं है। वे यह भूल जाते हैं कि जिस खिलाड़ी की वे हूटिंग कर रहे हैं, वह देश के लिए भी खेलता है। उन्होंने कहा, इससे खिलाड़ियों में नफरत पैदा हो रही है। जब मैं भारत के लिए खेलूंगा, तो वे मेरे लिए तालियां बजाएंगे। आप बैंगलोर आकर देखो, तो पता चलेगा कि भारतीय खिलाड़ियों की कैसे तारीफ की जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई इंडियन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, आईपीएल, Virat Kohli, Wankhede Stadium, Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com