
विराट कोहली और बाबर आजम (Virat Kohli- Babar Azam) वर्तमान क्रिकेट में सबसे बेहतरीन स्टाइलिश प्लेयर हैं. दोनों प्लेयर जिस अंदाज में परफेक्ट टाइमिंग के साथ कवर ड्राइव मारते हैं उसे देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि पूर्व दिग्गजों का भी दिल बाग-बाग हो जाता है. दोनों खिलाड़ी इस समय अपने बेहतरीन टाइमिंग से शॉट मारने के लिए जाने जाते हैं. खासकर उनको कवर ड्राइव शॉट मारते हुए देखना काफी आनंददायक होता है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर हर समय इसी बात की चर्चा ज्यादा होती है कि कोहली या फिर बाबर द्वारा मारे जाने वाले कवर ड्राइव को बेहतर अंदाज में कौन मारता है.
ऐसे में न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी पसंद का इजहार किया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जब विलियमसन से यह सवाल किया गया तो उन्होंने अपने पसंद का खुलासा किया है. दरअसल, विलियमसन से पूछा गया कि कोहली और बाबर में से बेहतर तरीके से कवर ड्राइव कौन मारता है, आपकी पसंद कौन है, जिसपर न्यूजीलैंड कप्तान ने जवाब दिया और कहा कि उन्हें कोहली का कवर ड्राइव ज्यादा पसंद है. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वहीं, बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चिकित्सा कारणों से भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. विलियमसन को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चिकित्सक से मिलना है. विलियमसन के विकल्प के रूप में मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया गया है. उनकी गैरमौजूदगी में सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउथी टीम की कमान संभालेंगे. विलियमसन बुधवार को टीम के साथ जुड़ेंगे जब सभी खिलाड़ी ऑकलैंड में वनडे सीरीज के लिए जुटेंगे. पहला वनडे शुक्रवार को ईडन पार्क में खेला जाएगा।
ये भी पढ़े-
Nz vs Ind, 3rd T20I: सूर्यकुमार यादव के हाथों रोहित शर्मा के इस मेगा रिकॉर्ड का बचना बहुत ही मुश्किल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं