विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2024

विराट कोहली लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, फिर भी भारतीय टीम में क्यों मिल रहा मौका? जानिए जवाब

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार फ्लॉप होने के बावजूद विराट कोहली को भारतीय टीम में क्यों मिल रहा है मौका?

विराट कोहली लगातार हो रहे हैं फ्लॉप, फिर भी भारतीय टीम में क्यों मिल रहा मौका? जानिए जवाब
Virat Kohli

Virat Kohli, T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में बल्ले से गदर मचाने वाले टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बिल्कुल खामोश गुजर रहा है. उनके फ्लॉप प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 4 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से केवल 29 रन निकले हैं. इस दौरान वह एक बार 'गोल्डन डक' भी हुए हैं, जबकि एक मुकाबले में महज 1 रन पर पवेलियन चलते बने थे. 

पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी, लेकिन यहां भी उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा और महज 4 रन बनाते हुए आउट हो गए थे. क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि यूएसए की पिच गेंदबाजों के काफी मुफीद थी. एक बार जब वेस्टइंडीज में मुकाबले शुरू होंगे तो वह अपनी पुरानी लय हासिल कर लेंगे, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस में भी वह कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और 24 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो गए.

Latest and Breaking News on NDTV

अब सवाल उठता है कि जब विराट कोहली लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं तो ऐसी स्थिति में भी कप्तान और कोच उनके ऊपर लगातार भरोसा क्यों जता रहे हैं? अगर आपका भी यही सवाल है तो इसका जवाब हम लेकर आए हैं. 

किंग कोहली जारी टूर्नामेंट में बल्ले से जरूर फ्लॉप रहे हो रहे हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी कौशल और प्रदर्शन से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. अपने दिन पर वह अकेले मैच का रुख मोड़ने में माहिर हैं. 

इसके अलावा किंग कोहली एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. बड़े टूर्नामेंट में जहां अन्य बल्लेबाज प्रेशर में ढेर हो जाते हैं. वहीं मुश्किल परिस्थिति में वह निखरकर सामने आते हैं. अतीत में वह ब्लू टीम को कई हारी हुई बाजी जीता चुके हैं. 

यही वजह है कि जारी टूर्नामेंट में बल्ले से लगातार फ्लॉप होने के बाद भी कप्तान और कोच का भरोसा जितने में वह कामयाब हैं. उम्मीद है अगले मुकाबले में उनका बल्ला जरुर चलेगा और बड़ी टीमों के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में वह अहम योगदान देंगे.

यह भी पढ़ें- इन 4 टीमों के बीच होगा सेमी फाइनल का मुकाबला! रोमांचक जंग के लिए हैं तैयार?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com