विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2023

Video: 80 गेंद खेलने के बाद कोहली ने जमाया अपनी पारी का पहला चौका, फिर ऐसे मनाया इसका जश्न

Virat Kohli celebration video viral. विराट कोहली दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 36 रन बनाकर नाबाद हैं. कोहली ने अपनी पारी में अबतक केवल 1 चौका लगाया है.

Video: 80 गेंद खेलने के बाद कोहली ने जमाया अपनी पारी का पहला चौका, फिर ऐसे मनाया इसका जश्न
विराट कोहली ने मनाया जश्न

Virat Kohli celebration video viral: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ डोमिनिका टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिसने खुद उन्हें भी चौंका दिया. ऐसा पहली बार हुआ है जब विराट कोहली को अपनी पारी के दौरान पहला चौका लगाने के लिए 80 गेंद  खेलनी पड़ी. ऐसी नौबत उस समय आई जब भारतीय  पारी बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी. लेकिन कोहली को अपनी पारी का पहला बाउंड्री लगाने में 80 गेंद खेलनी पड़ी. इसके बाद पारी के 81वीं गेंद पर कोहली ने पहला चौका लगाया और फिर इसके बाद उन्होंने अपने द्नारा लगाए गए इस चौके का जश्न हाथ खड़े करके मनाया. कोहली के चेहरे पर मुस्कान भी थी.

भारतीय पूर्व कप्तान ने ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर मस्ती में हाथ को उठाया और अपनी पारी के पहले चौके का जश्न मनाया, सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है. ऐसा काफी कम बार देखने को मिलता है जब कोहली को अपनी पारी में पहली बाउंड्री लगाने के लिए इतने समय तक का इंतजार करना पड़ता हो. यही कारण था कि विराट ने इस अनोखे पल को भी एंजॉय किया. 

"उनके साथ बैटिंग कर रहा था तो .." जायसवाल ने बताया कैसे बनाया डेब्यू टेस्ट में शतक, Rohit Sharma को दिया श्रेय

विराट ने स्पिनर जोमेल वारिकन की गेंद पर कवर की ओर शॉट खेलकर चौका बटोरा, यह चौका कोहली की पारी का पहला चौका था. वैसे, पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद कोहली 36 रन बनाकर नाबाद थे. विराट ने अबतक अपनी पारी में 96 गेंद का सामना किया है जिसमें अबतक केवल 1 ही चौके लगा पाए हैं. 

मैच की बात की जाए तो  दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद भारत ने 312 रन बना लिए हैं और 162 रनों की लीड भी ले ली है. इससे पहले वेस्टइंडीज  टीम मात्र 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

--- ये भी पढ़ें ---

* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com