विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2022

SKY की तूफानी पारी देख किंग कोहली ने भी झुककर किया सलाम, RCB vs MI मैच की दिलाई याद- Video

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हांगकांग के खिलाफ सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. सूर्या के इस रौद्र रूप को देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) भी काफी प्रभावित हुए. युवा बल्लेबाज की हाफ सेंचुरी होने पर कोहली ने झुक कर उन्हें सलाम किया.

SKY की तूफानी पारी देख किंग कोहली ने भी झुककर किया सलाम, RCB vs MI मैच की दिलाई याद- Video
Suryakumar Yadav Virat Kohli

India vs Hong Kong: टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के मैच में बुधवार को हांगकांग के खिलाफ एक धीमी शुरुआत करने के बाद 193 रन का टारगेट रखा. केएल राहुल और रोहित शर्मा की भारतीय सलामी जोड़ी कुछ खास साझेदारी करने में नाकाम रही थी. लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक के दम पर भारत ने एक मजबूत लक्ष्य रखा. इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से भारत ने आखिरी 7 ओवर में भारत ने 98 रन जोड़े.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Fifty) ने 26 गेंदों में नाबाद 68 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. मैदान के चारों ओर शॉट लगाकर यादव ने फैंस का शानदार मनोरंजन किया. जबकि कोहली ने 44 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल हैं. 

हांगकांग पर कहर बनकर बरसे सूर्यकुमार यादव, सिर्फ इतने गेंदों में ठोक दिया अर्धशतक- Video

हांगकांग के आयुष शुक्ला का शिकार बने रोहित शर्मा, 19 वर्षीय गेंदबाज को नहीं पढ़ पाए भारतीय कप्तान

सूर्यकुमार ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. सूर्या के इस रौद्र रूप को देखकर विराट कोहली भी काफी प्रभावित हुए. युवा बल्लेबाज की हाफ सेंचुरी होने पर कोहली ने झुक कर उन्हें सलाम किया. ठीक उसी तरह जिस तरह सूर्यकुमार ने IPL में विराट कोहली की RCB के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद किया था. इस मैच (RCB vs MI) में विराट कोहली सूर्या को घूरते हुए उनके करीब आ गए थे. फैंस के लिए यह एक यादगार पल था.

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई, देखिए ड्रेसिंग रूम में जश्न का Video 

रवींद्र जडेजा का नाम लेकर मयंती लैंगर ने लिए संजय मांजरेकर के मजे, पूर्व क्रिकेटर का देखने लायक रिएक्शन-Video 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com