India vs Hong Kong: टीम इंडिया ने एशिया कप (Asia Cup 2022) के मैच में बुधवार को हांगकांग के खिलाफ एक धीमी शुरुआत करने के बाद 193 रन का टारगेट रखा. केएल राहुल और रोहित शर्मा की भारतीय सलामी जोड़ी कुछ खास साझेदारी करने में नाकाम रही थी. लेकिन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक के दम पर भारत ने एक मजबूत लक्ष्य रखा. इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से भारत ने आखिरी 7 ओवर में भारत ने 98 रन जोड़े.
Should we bow?
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 31, 2022
Y̶e̶s̶,̶ ̶h̶e̶'̶s̶ ̶a̶ ̶k̶i̶n̶g̶ Yes, the King himself does!
DP World #AsiaCup2022 #BelieveInBlue #SuryakumarYadav #INDvHK #INDvHKG #ViratKohli #KingKohli pic.twitter.com/IDmxM0Z8Fu
He came. He hit. He made us #BelieveInBlue with a 5⃣0⃣.
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 31, 2022
How many 💙💙 for #SuryakumarYadav's ⚡️ knock?
DP World #AsiaCup2022 #AsiaCupT20 #TeamIndia #INDvHK pic.twitter.com/NSFrEqrbWV
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Fifty) ने 26 गेंदों में नाबाद 68 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. मैदान के चारों ओर शॉट लगाकर यादव ने फैंस का शानदार मनोरंजन किया. जबकि कोहली ने 44 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल हैं.
* हांगकांग पर कहर बनकर बरसे सूर्यकुमार यादव, सिर्फ इतने गेंदों में ठोक दिया अर्धशतक- Video
* हांगकांग के आयुष शुक्ला का शिकार बने रोहित शर्मा, 19 वर्षीय गेंदबाज को नहीं पढ़ पाए भारतीय कप्तान
सूर्यकुमार ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. सूर्या के इस रौद्र रूप को देखकर विराट कोहली भी काफी प्रभावित हुए. युवा बल्लेबाज की हाफ सेंचुरी होने पर कोहली ने झुक कर उन्हें सलाम किया. ठीक उसी तरह जिस तरह सूर्यकुमार ने IPL में विराट कोहली की RCB के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद किया था. इस मैच (RCB vs MI) में विराट कोहली सूर्या को घूरते हुए उनके करीब आ गए थे. फैंस के लिए यह एक यादगार पल था.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं