IND vs HK Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बुधवार को एशिया कप के मैच में हांगकांग के खिलाफ एक विस्फोटक पारी खेली. सुर्या ने सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. युवा बल्लेबाज ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से धीमी चल रही भारतीय पारी (Team India) को ‘बुस्टर डोज' देने का काम किया. सूर्यकुमार और विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक के दम पर भारत ने हांगकांग के खिलाफ दो विकेट के नुकसान पर 193 रन का टारगेट सेट किया. पारी के आखिरी 7 ओवर में भारत ने 98 रन जोड़े.
India plunder 54 runs in the last three overs with Suryakumar Yadav completing a 22-ball fifty 👏#INDvHK | #AsiaCup2022 | 📝 Scorecard: https://t.co/4PnOYdeR6H pic.twitter.com/H0WyIrOxuq
— ICC (@ICC) August 31, 2022
He came. He hit. He made us #BelieveInBlue with a 5⃣0⃣.
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 31, 2022
How many 💙💙 for #SuryakumarYadav's ⚡️ knock?
DP World #AsiaCup2022 #AsiaCupT20 #TeamIndia #INDvHK pic.twitter.com/5ZS8btU6xi
विराट कोहली ने 44 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल हैं. जबकि केएल राहुल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भारतीय सलामी जोड़ी कुछ खास साझेदारी करने में नाकाम रही. राहुल ने 39 गेंदों पर 36 रन बनाए और रोहित ने 13 गेंद खेलकर 21 रन जोड़ा.
हांगकांग के लिए मोहम्मद गजनफर और आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) ने एक-एक विकेट लेने का काम किया. एशिया कप के ग्रुप स्टेज में हांगकांग का पहला मैच है, जबकि भारतीय टीम का दूसरा मैच. भारत ने इससे पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था.
* हांगकांग के आयुष शुक्ला का शिकार बने रोहित शर्मा, 19 वर्षीय गेंदबाज को नहीं पढ़ पाए भारतीय कप्तान
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं