विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2022

हांगकांग पर कहर बनकर बरसे सूर्यकुमार यादव, सिर्फ इतने गेंदों में ठोक दिया अर्धशतक- Video

एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया. यादव ने 68 रन की अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए.

हांगकांग पर कहर बनकर बरसे सूर्यकुमार यादव, सिर्फ इतने गेंदों में ठोक दिया अर्धशतक- Video
Suryakumar Yadav

IND vs HK Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बुधवार को एशिया कप के मैच में हांगकांग के खिलाफ एक विस्फोटक पारी खेली. सुर्या ने सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. युवा बल्लेबाज ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से धीमी चल रही भारतीय पारी (Team India) को ‘बुस्टर डोज' देने का काम किया. सूर्यकुमार और विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक के दम पर भारत ने हांगकांग के खिलाफ दो विकेट के नुकसान पर 193 रन का टारगेट सेट किया. पारी के आखिरी 7 ओवर में भारत ने 98 रन जोड़े.

विराट कोहली ने 44 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल हैं. जबकि केएल राहुल और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की भारतीय सलामी जोड़ी कुछ खास साझेदारी करने में नाकाम रही. राहुल ने 39 गेंदों पर 36 रन बनाए और रोहित ने 13 गेंद खेलकर 21 रन जोड़ा.

हांगकांग के लिए मोहम्मद गजनफर और आयुष शुक्ला (Ayush Shukla) ने एक-एक विकेट लेने का काम किया. एशिया कप के ग्रुप स्टेज में हांगकांग का पहला मैच है, जबकि भारतीय टीम का दूसरा मैच. भारत ने इससे पहले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था.

हांगकांग के आयुष शुक्ला का शिकार बने रोहित शर्मा, 19 वर्षीय गेंदबाज को नहीं पढ़ पाए भारतीय कप्तान

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 के लिए किया क्वालीफाई, देखिए ड्रेसिंग रूम में जश्न का Video 

रवींद्र जडेजा का नाम लेकर मयंती लैंगर ने लिए संजय मांजरेकर के मजे, पूर्व क्रिकेटर का देखने लायक रिएक्शन-Video 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com