इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के अपने पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) अच्छे लय में नजर आए. उन्होंने बीते कल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 29 गेंद में 41 रनों की नाबाद उम्दा पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की. कल के मुकाबले में उन्होंने अपनी 41 रनों की साहसिक पारी के साथ एक खास उपलब्धी भी हासिल की. दरअसल उन्होंने T20 प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को पछाड़ दिया है. इसके साथ ही वह T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.
T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम दर्ज है. गेल ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में वेस्टइंडीज और कई प्रतिष्ठित लीग में खेलते हुए 14562 रन बनाए हैं. इसके पश्चात् दूसरे स्थान पर पाक बल्लेबाज शोएब मलिक का नाम आता है. मलिक ने पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया के कई अन्य T20 लीग में शिरकत करते हुए 11698 रन बनाए हैं.
IPL 2022: डू प्लेसिस को रास आई RCB की जर्सी, छक्के-चौकों के साथ खास क्लब में की एंट्री
इन दोनों बल्लेबाजों के बाद तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान कीरोन पोलार्ड का नाम आता है. दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ने T20 प्रारूप में 11430 रन बनाए हैं. पोलार्ड के बाद चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का नाम आता है. फिंच ने T20 प्रारूप में 10444 रन बनाए हैं.
वहीं पांचवें स्थान पर अब किंग कोहली का नाम आता है. इससे पहले इस स्थान पर डेविड वॉर्नर का नाम दर्ज था. कोहली के नाम T20 प्रारूप में फिलहाल 10314 रन दर्ज हैं. वहीं वॉर्नर 10308 रनों के साथ छठवें स्थान पर काबिज हैं.
IPL 2022: रोहित पर टूटा दुखों का पहाड़, पहले हार, फिर लगा लाखों का जुर्माना
कोहली ने T20 प्रारूप में अबतक कुल 327 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्हें 309 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. कोहली के बल्ले से T20 प्रारूप में कुल पांच शतक और 76 अर्धशतक निकले हैं.
धोनी ने अपने कोच से कहा मुझे कभी कोई सलाह मत देना जब तक मैं खुद से ना कहूं
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं