मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ रविवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मैच में धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. मुंबई इस मैच में चार विकेट से हार गया था.
आईपीएल ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुंबई इंडियन्स पर 27 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है.''
IPL 2022: डू प्लेसिस को रास आई RCB की जर्सी, छक्के-चौकों के साथ खास क्लब में की एंट्री
इसमें कहा गया है, ‘‘ओवर गति से जुड़ा यह टीम का पहला अपराध है इसलिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.''
धोनी ने अपने कोच से कहा मुझे कभी कोई सलाह मत देना जब तक मैं खुद से ना कहूं
.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं