सेंट किट्स पहुंचने के बाद टीम इंडिया
चार टेस्ट मैचों के सीरीज के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच गई है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम गुरुवार सुबह सेंट किट्स पहुंची। सीरीज का पहला मैच 21 जुलाई से एंटीगा में खेला जाएगा। इससे पहले उसे दो अभ्यास मैच खेलने हैं, जो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 9 से 10 जुलाई तथा 14 से 16 जुलाई के बीच होंगे।
टीम के नए कोच अनिल कुंबले ने टीम का फोटोग्राफ पोस्ट करते हुए ट्वीट किया , ‘‘हम सेंट किट्स पहुंच गए हैं... लंबी उड़ान... दौरा शुरू। ’’
इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय टीम के सेंट किट्स पहुंचने के फोटो साझा किए हैं-
वेस्टइंडीज बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘ @imVkohli की अगुवाई में भारतीय टीम एंटीगा, जमैका, सेंट लूसिया और त्रिनिदाद में होने वाले चार टेस्ट मैचों की तैयारियों के लिये सेंट किट्स पहुंची।’’
टीम के नए कोच अनिल कुंबले ने टीम का फोटोग्राफ पोस्ट करते हुए ट्वीट किया , ‘‘हम सेंट किट्स पहुंच गए हैं... लंबी उड़ान... दौरा शुरू। ’’
Reached St. Kitts...long flight..@cheteshwar1 @klrahul11 @y_umesh Tour begins @BCCI pic.twitter.com/l2aEpOFSqp
— Anil Kumble (@anilkumble1074) July 6, 2016
इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय टीम के सेंट किट्स पहुंचने के फोटो साझा किए हैं-
वेस्टइंडीज बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘ @imVkohli की अगुवाई में भारतीय टीम एंटीगा, जमैका, सेंट लूसिया और त्रिनिदाद में होने वाले चार टेस्ट मैचों की तैयारियों के लिये सेंट किट्स पहुंची।’’
जहां यह कुंबले का टीम इंडिया के कोच के रूप में पहला दौरा है, वहीं कोहली का भी टेस्ट कप्तान के रूप में पहला कैरेबियाई दौरा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में 21 से 25 जुलाई तक होगा। दूसरा टेस्ट 30 जुलाई से 3 अगस्त के बीच किंगस्टन, तीसरा टेस्ट 9 से 13 अगस्त के बीच ग्रास आइलेट और चौथा टेस्ट 18 से 22 अगस्त के बीच त्रिनिदाद में होगा।India led by @imVkohli arrived in #StKitts to prepare for the 4 Tests in #Antigua, #Jamaica, #StLucia, #Trinidad pic.twitter.com/frC4AnGd0V
— westindies (@westindies) July 6, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बनाम वेस्टइंडीज, सेंट किट्स, टीम इंडिया, विराट कोहली, India Vs West Indies, St Kitts, Team India, Virat Kohli, Cricket, Test Series