
भारतीय कप्तान विराट कोहली(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली ने इस पाकिस्तानी अंपायर को भेजा खास संदेश
उन्होंने यह बधाई संदेश अलीम डार के रेस्टोरेंट खुलने पर भेजा है
भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज में व्यस्त है
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में जाने की बात पर U-19 कोच राहुल द्रविड़ ने कही यह बात
इस वीडियो में कोहली ने कहा, “मैंने यह भी सुना है कि आप इस रेस्टोरेंट के द्ववारा बधिर बच्चों के लिए स्कूल खोलना चाहते हैं. इस स्कूल की सारी फंडिंग इस रेस्टोरेंट के द्वारा होगी. मैं आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं दोबारा. आशा करता हूं कि आप जो भी अचीव करना चाहते हैं वो जरूर हो. मैं सभी लोगों से बोलूंगा कि एक बार जरूर इनके रोस्टोरेंट जाएं और वहां मौजूद स्वादिष्ट फूड का मजा लें. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.”
यह भी पढ़ें: IND VS SA 3rd ODI: भारत की 124 रनों से जीत, विराट कोहली बने मैन ऑफ द मैच
पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार सबसे सम्मानित अंपायरों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में इच्छा जताई थी कि वो अपने पांचवे वर्ल्ड कप में भी अंपायरिंग करना चाहते हैं. वहीं भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में इस समय साउथ अफ्रीका में हैं. भारतीय टीम इस समय वनडे सीरीज में व्यस्त है. 6 मैचों की वनडे सीरीज में भारत इस समय 3-0 से आगे है. विराट कोहली इस सीरीज में अभी तक दो शतक लगा चुके हैं. तीसरे वनडे में शतक लगाने के साथ ही अब वनडे में उनके शतकों की संख्या 34 तक पहुंच गई है.
VIDEO: विराट कोहली ने इस पाकिस्तानी अंपायर को भेजा खास संदेश
भारतीय टीम इससे पहले साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज 2-1 से हार गई थी.Virat Kohli gives his Best Wishes to Aleem Dar Restaurant Dar's Delighto.#indopak #Respect #Friendship pic.twitter.com/RgSnBmmUNd
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) February 6, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं