विज्ञापन

IND vs PAK: विराट कोहली ने सचिन-गेल को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Virat Kohli Unique ODI Record IND vs PAK Champions Trophy 2025: विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई थी और पाक की सेमीफाइनल के लिए उम्मीदों को करारा झटका दिया था

IND vs PAK: विराट कोहली ने सचिन-गेल को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड किया अपने नाम
Virat Kohli ODI Unique Record Champions Trophy 2025

Virat Kohli Hold Unique Record of ODI Cricket vs PAK Champions Trophy: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान (Virat Kohli Century vs PAK) के खिलाफ शतक लगाते हुए एक और रिकॉर्ड (Virat Kohli Record) अपने नाम किया. वह उन सभी देशों में वनडे शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जहां उन्होंने वनडे क्रिकेट खेला है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में विराट ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें उनके सात शतक शामिल हैं. अब, विराट ने उन सभी 10 देशों में वनडे शतक बना लिए हैं, जहां उन्होंने वनडे क्रिकेट खेला है: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और भारत.

10 या उससे अधिक देशों में वनडे शतक बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ गए हैं, जो 10 या उससे अधिक देशों में वनडे शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. विजडन के मुताबिक, गेल और विराट ने 10 देशों में वनडे शतक बनाए हैं, जबकि सचिन और सनथ ने 12 देशों में वनडे शतक बनाए हैं.

विराट का रिकॉर्ड क्यों है विशेष

विराट का यह रिकॉर्ड विशेष है क्योंकि उन्होंने जिन 10 देशों में वनडे क्रिकेट खेला है, उन सभी में उन्होंने शतक बनाए हैं. वहीं, सनथ, सचिन और गेल कुछ देशों में शतक बनाने में असफल रहे हैं. सनथ जिम्बाब्वे, केन्या और मोरक्को में शतक नहीं बना पाए, सचिन ने आयरलैंड, केन्या, कनाडा और वेस्टइंडीज में शतक नहीं बनाए, जबकि गेल बांग्लादेश, आयरलैंड, मलेशिया, पाकिस्तान और श्रीलंका में शतक नहीं बना सके.

भारत-पाकिस्तान के बीच ऐसा था मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की, बाबर आज़म (26 गेंदों में 23 रन, पांच चौके) ने 41 रन की ओपनिंग साझेदारी में कुछ शानदार ड्राइव लगाए. हालांकि, दो विकेट जल्दी गिरने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 47/2 हो गया. 

कप्तान मोहम्मद रिजवान (77 गेंदों में 46 रन, तीन चौके) और सऊद शकील (76 गेंदों में 62 रन, पांच चौके) ने 104 रनों की साझेदारी की, लेकिन दोनों ने ज्यादा गेंदों का सामना किया. इसके बाद, खुशदिल शाह (39 गेंदों में 38 रन, दो छक्के) ने सलमान आगा (19) और नसीम शाह (14) के साथ संघर्ष किया, और पाकिस्तान 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गया.

242 रनों का पीछा करते हुए, भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (15 गेंदों में 20 रन, तीन चौके और एक छक्का) को जल्दी खो दिया. इसके बाद, शुभमन गिल (52 गेंदों में सात चौकों की मदद से 46 रन) और विराट कोहली (111 गेंदों में सात चौकों के साथ नाबाद 100 रन) के बीच 69 रन की साझेदारी हुई. विराट और अय्यर (67 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 56 रन) के बीच 114 रन की साझेदारी ने भारत को छह विकेट से और 45 गेंद शेष रहते आसान जीत दिला दी.

(भाषा इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: