विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

अपनी ग़लतियों से हारे, पिच या डीआरएस को बहाना नहीं बनाना चाहता : विराट कोहली

अपनी ग़लतियों से हारे, पिच या डीआरएस को बहाना नहीं बनाना चाहता : विराट कोहली
विराट कोहली (फाइल फोटो)
गॉल टेस्ट में भारत को 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा और तीन टेस्ट की सीरीज़ में भारत 0-1 से पिछड़ गया। ये आलम तब है जब तीसरे दिन के खेल के ख़त्म होने तक भारत का ही दबदबा कायम था और माना जा रहा था कि टीम इंडिया को आसानी से जीत मिल जाएगी।

मैच ख़त्म होने के बाद कम से कम एक बात अच्छी रही कि कप्तान विराट कोहली ने हार के लिए बहाना नहीं बनाया।
विराट ने कहा कि वो पिच को हार की वजह नहीं बताना चाहते। विराट ने कहा, "पिच में ऐसा कुछ नहीं था कि हम उसे हार की वजह बताएं। टीम इसलिए हारी क्योंकि हमने बेखौफ़ होकर और सकारात्मक क्रिकेट नहीं खेली।"

विराट ने ये भी कहा कि डीआरएस के इस्तेमाल नहीं किए जाने को भी वो हार की वजह नहीं बनाना चाहते। डीआरएस
का इस्तेमाल नहीं होने की वजह से कम से कम दो-तीन फ़ैसले भारत के ख़िलाफ़ गए, लेकिन विराट ने खुलकर माना कि दूसरी पारी में खिलाड़ियों ने वो खेल नहीं दिखाया जो उन्हें दिखाना चाहिए था।

दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ पूरी तरह से फ़्लॉप रहे। बांये हाथ के स्पिन गेंदबाज़ रंगना हेराथ ने 7 विकेट और थरिंडु कौशल ने 3 विकेट झटके। भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज़्यादा 36 रन बनाए। 7 खिलाड़ी अपने स्कोर को दहाई अंकों में भी नहीं ले जा सके।

कप्तान कोहली ने ये भी माना कि सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ी टीम इंडिया को सबक लेने की ज़रूरत है। दूसरा टेस्ट 20 अगस्त से कोलंबो में खेला जाएगा और तब तक बल्लेबाज़ों को तकनीकी रूप से ज़्यादा मानसिक रुप से दुरुस्त होने की ज़रूरत नज़र आती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, गॉल टेस्ट, भारत बनाम श्रीलंका, भारत-श्रीलंका टेस्ट, क्रिकेट, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Virat Kohli, Galle Test, India Vs Sri Lanka, India-Sri Lanka Test, IndOnSLTour, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com