'द हंड्रेड' लीग में (The Hundred 2021) में बर्मिंघम फोनिक्स टीम के कप्तान लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने नॉर्थर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) के खिलाफ मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर 40 गेंद पर 92 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. लिविंगस्टोन की पारी ने जहां फैन्स का दिल जीता तो वहीं मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना भी घटित हुई, जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल मैच में एक फैन (Fan Catch) ने दर्शक दीर्घा में बल्लेबाज द्वारे मारे गए शॉट को कैच कर लिया. मजेदार बात ये रही कि कैच लेने के क्रम में शख्स अपने सीट से भी गिर पड़ा. सीट से गिरने के बाद भी उस शख्स ने कैच पकड़ने का जश्न मनाया तो वहीं उसके दोस्त भी इस खुशी में उसका साथ देते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी का कोहराम, 10 छक्के ठोककर गेंदबाजों का दम निकाल दिया- Video
Great night of entertainment again in #TheHundred
— Tom Hyland (@TomHyland4) August 17, 2021
Only thing better than all of Liam Livingstone's sixes have been the crowd catches at Headingley. Catch of the night here pic.twitter.com/6oTte47nxp
बता दें कि मैच के दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने केवल 20 गेंद पर ही अर्धशतक जमाया जो इस टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है. लिविंगस्टोन के कारण बर्मिंघम फोनिक्स टीम को जीत मिली और साथ ही द हंड्रेड लीग के फाइनल में पहुंच गई है.
लीड्स में खेले गए मैच में डेविड विली की कप्तानी वाली टीम सुपरचार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट पर 143 रन बनाए, जिसे बर्मिंघम की टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लिविंग्स्टोन ने बल्लेबाजी के अलावा 3 विकेट भी अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी.
लिविंगस्टोन 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में डेब्यू किया था. तब से लेकर अबतक लिविंग्स्टोन ने इंग्लैंड के लिए 3 वनडे और 8 टी-20 मैच खेल चुके हैं. इस आईपीएल में लिविंगस्टोन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.