विज्ञापन

Vinod Kambli health: 'मैं जिंदा हूं', अस्पताल में भर्ती होने के बाद विनोद कांबली का पहला बयान आया सामने

Vinod Kambli health news, डॉक्टर ने कई मेडिकल टेस्ट करने के बाद विनोद कांबली के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है.

Vinod Kambli health:  'मैं जिंदा हूं', अस्पताल में भर्ती होने के बाद विनोद कांबली का पहला बयान आया सामने
Vinod Kambli health Update:

Vinod Kambli health news: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली, जिनका स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से चिंता का विषय बना हुआ है, कांबली को तबीयात बिगड़ने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  कई मेडिकल टेस्ट के बाद अब पता चला है कि विनोद कांबली को 'दिमाग में थक्का जमने' की शिकायत है.  डॉक्टर ने कई मेडिकल टेस्ट करने के बाद विनोद कांबली के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है. वहीं, कांबली का एक लेटेस्ट वीडियो भी सामने आया है जिसमें पूर्व क्रिकेटर खुद की स्थिति को लेकर बात कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से कांबली ने बयान दिया है और "मैं यहां के डॉक्टर की वजह से ही जीवित हूं... मैं बस इतना ही कहूंगा कि सर (डॉक्टर की ओर इशारा करते हुए) जो भी कहेंगे मैं वही करूंगा. लोग देखेंगे कि मैं उन्हें क्या प्रेरणा दूंगा."

वहीं, दूसरी ओर उनके दोस्त मार्कस कोउटो ने अस्पताल से महत्वपूर्ण अपडेट साझा किए हैं.  कांबली की हालत फिलहाल बेहतर है, लेकिन कोउटो ने अस्पताल से अनुरोध किया है कि पूर्व क्रिकेटर को करीब एक महीने तक अस्पताल में ही रखा जाए, खासकर तब जब किसी और ने उनके मेडिकल बिल का खर्च उठाने का वादा किया है. 

विनोद कांबली के दोस्त दोस्त मार्कस कोउटो ने कहा,  कांबली अब ठीक हैं..उन्हें मूत्र संक्रमण है और उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मैं आज अस्पताल में उनसे मिला, मैंने उनसे कहा कि उन्हें एक महीने तक अस्पताल में ही रखा जाए क्योंकि उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं. चूंकि कोई है जो उनके इलाज पर पैसे खर्च करने को तैयार है, तो क्यों नहीं?"

दूसरी ओर आकृति अस्पताल के एक डॉक्टर ने कांबली को लेकर भी बात की औऱ कहा, "हमारे दिमाग में हमेशा विनोद कांबली की एक क्रिकेटर के रूप में छवि थी. इसलिए, इससे हमें प्रेरणा मिली कि सर को हमारी जरूरत है और पूरी टीम ने सर के लिए कुछ करने का फैसला किया. वह हमें अपनी अच्छी यादों के बारे में बताते रहते है.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com