Image credit- PTI
                            
            
                            बुमराह vs जहीर खान 43 टेस्ट के बाद किसमें कितना है दम !
                            
          
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- PTI
                            
            
                            
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह के इस समय दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- PTI
                            
            
                            
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह
                            
            
                            बुमराह की गेंदबाजी के खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ जाते हैं. अबतक बुमराह ने 43 टेस्ट में 194 विकेट लिए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- PTI
                            
            
                            
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह
                            
            
                            ऐसे में जानते हैं 43 टेस्ट के बाद बुमराह और जहीर खान में से किस गेंदबाज का रिकॉर्ड बेहतर है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- PTI
                            
            
                            
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह
                            
            
                            बुमराह ने 43 टेस्ट में अबतक 194 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- Bumrah Instgram
                            
            
                            
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह
                            
            
                            बुमराह ने 43 टेस्ट के दौरान अबतक 19.53 की औसत के साथ 194 विकेट लिए हैं. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                             Image credit- IANS
                            
            
                            
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह
                            
            
                            इसके अलावा 43 टेस्ट के बाद बुमराह के बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस 27 रन देकर 6 विकेट रहा है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- Bumrah Instgram
                            
            
                            
                            
            
                            जसप्रीत बुमराह
                            
            
                            वहीं, 43 टेस्ट के बाद बुमराह का बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस 27 रन देकर 6 विकेट रहा है. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- Zaheer Khan Instgram
                            
            
                            
                            
            
                            जहीर खान 
                            
            
                            जहीर खान की बात करें तो भारत के इस गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में 92 मैच खेलकर कुल 311 विकेट लिए थे. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            Image credit- Zaheer Khan Instgram
                            
            
                            
                            
            
                            जहीर खान 
                            
            
                            जहीर के पहले 43 टेस्ट की बात करें तो भारत के इस गेंदबाज ने इस दौरान 126 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. 
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            जहीर खान 
                            
            
                            जहीर ने अपने टेस्ट करियर के पहले 43 टेस्ट के बाद 126 विकेट 35.78 की औसत के साथ लेने में सफल रहे थे. 
                            
            
                            Image credit- Zaheer Khan Instgram
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            जहीर खान 
                            
            
                            जहीर खान ने 43 टेस्ट के बाद 3 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी. 
                            
            
                            Image credit- Zaheer Khan Instgram
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            जहीर खान 
                            
            
                            इसके अलावा जहीर का 43 टेस्ट तक बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस  29 रन देकर 5 विकेट रहा था. 
                            
            
                            Image credit- Zaheer Khan Instgram
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            किसमें कितना है दम!
                            
            
                            बुमराह और जहीर के 43 टेस्ट के बाद के तुलना के बाद देखा जाएगा तो बूम-बूम बुमराह पूर्व दिग्गज से काफी आगे हैं.
                            
            
                            Image credit- Jasprit Bumrah Instgram
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज 
                            
            
                            1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर 
                            
            
                            रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा 
                            
            
                            दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग 
                            
          
         
                                   
                                         क्लिक करें