LIVE: असम HSLC परिणाम 2025 | ASSEB (Div.-I) 10th Results.10वीं परिणाम
LIVE: असम बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025
असम बोर्ड असम बोर्ड रिजल्ट 2025 को जारी करने के लिए तैयार है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (SEBA) द्वारा असम हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) यानी 10वीं का रिजल्ट कल, 10 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. असम 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 दे चुके छात्र SEBA की आधिकारिक वेबसाइट https://site.sebaonline.org/results के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. स्टूडेंट NDTV के https://ndtv.in/education/results पेज पर रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
ASSEB (Div.-I) 10th Results.: इन वेबसाइटों से कर सकते हैं चेक
- sebaonline.org
- resultsassam.nic.in
- sebaresults.sebaonline.org
- https://ndtv.in/education/results
असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to Check Assam Class 10th Result 2025
असम कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
site.sebaonline.org या resultsassam.nic.in या पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर “HSLC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
अपना स्टूडेंट अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
अब अपनी कक्षा 10वीं की मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें.
कब हुई थी परीक्षा
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (SEBA) द्वारा असम बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 3 मार्च के बीच किया गया था. वहीं असम बोर्ड कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 और 22 जनवरी को आयोजित की गई थीं.
पास होने के लिए 30 प्रतिशत अंक जरूरी
असम बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर कम से कम 30% अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं जो छात्र तीन विषयों में फेल हो जाते हैं, वे कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट की रीचेकिंग और रीवैल्यूएशन
असम बोर्ड कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग और रीवैल्यूएशन बोर्ड के परिणामों की घोषणा के बाद किया जाएगा. जो उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में त्रुटियों के लिए रीवैल्यूएशन करवाना है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से रीवैल्यूएशन प्रोसेस के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड के रिजल्ट के बाद इस संबंध में बोर्ड की साइट पर जानकारी उपलब्ध होगी.
असम बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा
असम बोर्ड 10वीं परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों के लिए असम बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से असम 10वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
FAQ - Assam HSLC Result 2025
- असम एचएसएलसी परिणाम 2025 कब घोषित किया जाएगा?
- असम एचएसएलसी रिजल्ट 2025 कल यानी 10 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने सटीक टाइम अभी नहीं बताई है.
- मैं अपना असम HSLC परिणाम ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?
- असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र अपना असम एचएसएलसी रिजल्ट 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट site.sebaonline.org और resultsassam.nic.in.पर जाकर चेक कर सकते हैं.
एनडीटीवी के रिजल्ट पेज पर असम बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखें?
- सबसे पहले ndtv.in पर जाएं.
- होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट नेविगेशन लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही अगले पेज पर बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2025 के तहत असम बोर्ड क्लास 10वीं एग्जाम रिजल्ट 2025 रजिस्टर पर क्लिक करें.
- अब यहां स्टूडेंट को अपने नाम, रोल नंबर, ईमेल, फोन नंबर सहित बेसिक जानकारियों को दर्ज करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
- चेक करने के बाद इसे भविष्य के लिए सहेंजे.
- क्या मैं अपनी उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता हूं?
- हां, लेकिन रिजल्ट की घोषणा के बाद. स्टूडेंट अपनी उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के लिए SEBA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, बोर्ड इसकी सूचना जारी करेगा.
- रिजल्ट के बाद मैं अपनी मूल मार्कशीट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
- रिजल्ट की घोषणा के बाद आप अपनी ओरिजनल मार्कशीट अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं.
Latest Board Results Stories
-
Assam Class 10 Result 2025: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 63.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास
- Written by: प्रिया गुप्ता
- Education
- अप्रैल 11, 2025 09:42 am IST
Assam HSLC Result Declared Link: असम बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परिणाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं.
-
Assam Class 10 Result 2025 QR Code: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस QR कोड से आसानी से स्कैन कर देखें
- Written by: प्रिया गुप्ता
- Education
- अप्रैल 11, 2025 09:58 am IST
Assam Class 10 Result 2025 QR Code: रिजल्ट आसानी से देखने के लिए स्टूडेंट्स अपने फोन से स्कैन कर QR कोड स्कैन करना होगा. नीचे दिए गए स्कैनर से डायरेक्ट रिजल्ट देख सकते हैं.
-
Assam SEBA HSLC Result 2025: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, ndtv.in पर देखें सबसे पहले परिणाम
- Written by: प्रिया गुप्ता
- Education
- अप्रैल 11, 2025 08:59 am IST
Assam SEBA HSLC 10th Result 2025: असम बोर्ड हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) का रिजल्ट 11 अप्रैल 2025 को 10.30 मिनट में जारी हो चुका है.
-
Assam HSLC Result 2025 Date: असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज नहीं, सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा, ''कृपया धैर्य रखें''
- Written by: पूनम मिश्रा
- Education
- अप्रैल 10, 2025 10:09 am IST
Assam HSLC Result 2025: असम एचएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2025 आज जारी होगा को लेकर बुधवार को एक फेक खबर तेजी से वायरल हुई. बाद में बोर्ड के अधिकारियों सहित राज्य के मुख्यमंत्री सीएम हिमंत को इसका खंडन करना पड़ा.
-
Assam HSLC Result 2025: असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा जल्द, मार्कशीट डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
- Written by: पूनम मिश्रा
- Education
- अप्रैल 09, 2025 14:19 pm IST
Assam Board 10th Result 2025: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, असम (SEBA) जल्द ही असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल जारी करेगा. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट site.sebaonline.org और resultsassam.nic.in.पर जाकर चेक कर सकते हैं.