ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया की कई कमियां खुलकर सबके सामने आईं, और कमज़ोर टेल ऐसी ही मुश्किल बनी रही, जिसने पूरी सीरीज़ में परेशान किया, लेकिन आखिरकार सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भारतीय पुछल्ले बल्लेबाज हर सवालिया निशाोन का जवाब देते नज़र आए।
मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में पहली बार भारतीय टेल, यानि निचले क्रम के चार बल्लेबाज़ों में से किसी एक ने अर्द्धशतक का आंकड़ा छू लिया। हालांकि रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट मैचों में इससे पहले भी दो शतक और तीन अर्द्धशतक दर्ज हैं, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मौजूदा सीरीज़ में भारतीय टेल का नहीं चलना टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेलता रहा है।
कमज़ोर टेल की वजह से टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में जीत के करीब पहुंचकर भी हार गई थी तो दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भी भारतीय टेलएंडर्स ने सबको मायूस किया। अब सीरीज़ में यह पहला मौका रहा, जब भारतीय टेल ने 100 रनों का योगदान दिया।। एडिलेड की दोनों पारियों में भारतीय टीम के अंतिम चार बल्लेबाज 41 और 11, यानि कुल मिलाकर 52 रन जोड़ पाए, जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट की दोनों पारियों में आखिरी चार बल्लेबाज़ों ने 49 और 53 रनों का योगदान दिया। मेलबर्न में हुए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में आखिरी चार बल्लेबाज़ों ने 12 रन जोड़े, जबकि दूसरी पारी में अश्विन ने धोनी के साथ टेस्ट मैच बचाने में अहम रोल अदा किया। मेलबर्न में बाकी के बल्लेबाज़ों को इसके बाद मौके ही नहीं मिल पाए।
सो, अब सिडनी टेस्ट की आखिरी पारी में भारत के सामने बड़ी चुनौती है... अगर यहां भारतीय टेल को मौका मिलता है, तो उन पर उठाई जा रही अंगुलियों का एक आखिरी बार वे अच्छा जवाब दे सकते हैं।
This Article is From Jan 09, 2015
विमल मोहन की कलम से : आखिरकार 'टेल' ने दिखाया दम, पुछल्लों ने ठोका 'शतक'
Vimal Mohan, Vivek Rastogi
- Cricket,
-
Updated:जनवरी 09, 2015 16:29 pm IST
-
Published On जनवरी 09, 2015 16:27 pm IST
-
Last Updated On जनवरी 09, 2015 16:29 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय टेलएंडर, भारतीय पुछल्ले बल्लेबाज, टीम इंडिया, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया में भारत, सिडनी टेस्ट, Indian Tailenders, Team India, India Vs Australia, India In Australia, Sydney Test