विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2021

विजय हजारे ट्रॉफी: IPL Mega Auction से पहले इन युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करना का मौका

आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) से पहले भारत के युवा क्रिकेटरों के सामने अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने का आखिरी मौका होगा जब वे बुधवार से यहां शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे.

विजय हजारे ट्रॉफी: IPL Mega Auction से पहले इन युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करना का मौका
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) से पहले भारत के युवा क्रिकेटरों के सामने अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने का आखिरी मौका होगा जब वे बुधवार से यहां शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे. आईपीएल (IPL) की बड़ी नीलामी जनवरी में होने वाली है और विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021/22) में अच्छा प्रदर्शन करके युवा क्रिकेटर आईपीएल टीमों से अच्छे करार पा सकते हैं.

आकाश चोपड़ा ने चुनी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय XI, इन खिलाड़ियों को जगह न देकर चौंका दिया

हर्षल पटेल, राहुल चाहर और दीपक चाहर (Harshal Patel, Rahul Chahar and Deepak Chahar) जैसे खिलाड़ियों को उनकी आईपीएल टीमों ने रिटेन नहीं किया है और अब वे इस घरेलू वनडे चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके दूसरी टीमों का ध्यान खींचना चाहेंगे. पहले दिन गत चैम्पियन मुंबई का सामना सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता तमिलनाडु से होगा. मुंबई की कमान शम्स मुलानी के हाथ में होगी और ग्रुप बी का यह मैच त्रिवेंद्रम में खेला जायेगा.

मुंबई टीम में बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सिद्धेश लाड और हरफनमौला शिवम दुबे हैं जबकि गेंदबाजी का जिम्मा अनुभवी धवल कुलकर्णी संभालेंगे. तमिलनाडु टीम में दिनेश कार्तिक और वाशिंगटन सुंदर हैं.तमिलनाडु की टीम पिछली बार अंतिम आठ में नहीं पहुंच सकी थी और इस बार अपनी गलती से सबक लेकर खेलेगी.

वि शास्त्री ने आखिरकार बताया, बतौर कोच भारतीय टीम के इस परफॉर्मेंस को देखकर सदमे में चले गए थे

बड़ौदा के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने वाली बंगाल की टीम में सीनियर बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार हैं.बंगाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक से हार गया था.

महाराष्ट्र की टीम राजकोट में ग्रुप डी के पहले मुकाबले में मध्यप्रदेश से खेलेगी.महाराष्ट्र के पास चेन्नई सुपर किंग्स के रितुराज गायकवाड़ के अलावा राहुल त्रिपाठी और नौशाद शेख हैं. एलीट ग्रुप ए , बी, सी, डी , ई और प्लेट वर्ग में 38 मैच खेले जायेंगे. मुंबई ने पिछली बार उत्तर प्रदेश को हराकर खिताब जीता था. मैच त्रिवेंद्रम, चंडीगढ, राजकोट, मुंबई, गुवाहाटी, रांची और जयपुर में होंगे.

मुंबई टेस्ट में इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने इंटरव्यू में किए कई बड़े

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com