विज्ञापन
This Article is From May 13, 2023

VIDEO: विवाद नो-बॉल का, लेकिन SRH vs LSG मैच में डग आउट में गंभीर को झेलना पड़ कुछ ऐसा

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: घटना से साफ है कि विवाद गौतम गंभीर का पीछा आसानी से नहीं छोड़ने जा रहा

VIDEO: विवाद नो-बॉल का, लेकिन  SRH vs LSG मैच में डग आउट में गंभीर को झेलना पड़ कुछ ऐसा
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: हैदराबाद-लखनऊ मैच में नो-बॉल को लेकर विवाद हुआ, तो मैच काफी देर रुका रहा
  • हैदराबाद-लखनऊ मैच में भड़के फैंस
  • नो-बॉल को सही करार देने से गुस्सा हुए फैंस
  • फैंस का गुस्सा लखनऊ के डगआउट पर उतरा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कुछ दिन पहले आईपीएल में हुयी झड़प को खासा समय हो रहा है, लेकिन यह क्रिकेट फैंस के जॉन से गुजरने का नाम नहीं ले रही है. और इस घटना का असर शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में साफ-साफ देखा गया, लेकिन इस असर की वजह बनी आवेश खान की 18वें ओवर में फेंकी गयी एक गेंद. आवेश ने अब्दुल समद को एक हाई फुलटॉस गेंद फेंकी, जिसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया, लेकिन लखनऊ ने रिव्यू लिया, तो अंपायर ने इस आधार पर इसे "फेयर डिलीवरी" करार दिया क्योंकि बल्लेबाज खेलते समय थोड़ा हवा में ऊपर गया था. बहरहाल, जैसे ही थर्ड अंपायर ने फैसला सुनाया, तो इससे ना तो बल्लेबाज अब्दुल समद ही खुश दिखायी पड़े. और इस फैसले से मैदान पर लखनऊ के डगआउट के पीछे बैठे दर्शक ही खुश हुए. 

नो-बाल  को सही करार देने के बाद विवाद शुरू हुआ 

और फिर यहां से नो-बॉल का असर गंभीर-विराट के बीच हुयी झड़प से जुड़ गया. थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश दर्शकों ने एलएसजी के डगआउट में बोतलें और चप्पल फेंकी. और इन दर्शकों ने गंभीर के सामने जोर-जोर से विराट-विराट के नारे लगाने शुरू कर दिए. और इस के कारण खेल काफी देर तक रुका रहा. 

देखते ही देखते घटना से जुड़े वीजियो सोशल मीडिया पर छा गए. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फैंस मैदान पर गुजर रहे एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर को देखते ही जोर-जोर से विराट चिल्ला रहे हैं. खबर ऐसी भी हैं कि दर्शकदीर्घा से किसी ने एलएसजी के डगआउट में चप्पल भी फेंकी.

फैंस भी मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com