
- हैदराबाद-लखनऊ मैच में भड़के फैंस
- नो-बॉल को सही करार देने से गुस्सा हुए फैंस
- फैंस का गुस्सा लखनऊ के डगआउट पर उतरा
गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कुछ दिन पहले आईपीएल में हुयी झड़प को खासा समय हो रहा है, लेकिन यह क्रिकेट फैंस के जॉन से गुजरने का नाम नहीं ले रही है. और इस घटना का असर शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में साफ-साफ देखा गया, लेकिन इस असर की वजह बनी आवेश खान की 18वें ओवर में फेंकी गयी एक गेंद. आवेश ने अब्दुल समद को एक हाई फुलटॉस गेंद फेंकी, जिसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया, लेकिन लखनऊ ने रिव्यू लिया, तो अंपायर ने इस आधार पर इसे "फेयर डिलीवरी" करार दिया क्योंकि बल्लेबाज खेलते समय थोड़ा हवा में ऊपर गया था. बहरहाल, जैसे ही थर्ड अंपायर ने फैसला सुनाया, तो इससे ना तो बल्लेबाज अब्दुल समद ही खुश दिखायी पड़े. और इस फैसले से मैदान पर लखनऊ के डगआउट के पीछे बैठे दर्शक ही खुश हुए.
नो-बाल को सही करार देने के बाद विवाद शुरू हुआ
Absolute chaos! Someone from stands threw something on LSG Dugout for not giving no ball. #SRHvLSG #SRHvsLSG #SRHvLSG pic.twitter.com/srzOAsHyJn
— Valley Hunters (@valley_hunters) May 13, 2023
Brainless Umpiring, this is why too much technology is sometimes counter-productive. #SRHvsLSG pic.twitter.com/EjL15enRKK
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) May 13, 2023
और फिर यहां से नो-बॉल का असर गंभीर-विराट के बीच हुयी झड़प से जुड़ गया. थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश दर्शकों ने एलएसजी के डगआउट में बोतलें और चप्पल फेंकी. और इन दर्शकों ने गंभीर के सामने जोर-जोर से विराट-विराट के नारे लगाने शुरू कर दिए. और इस के कारण खेल काफी देर तक रुका रहा.
The crowd were chanting, "Kohli, Kohli" with Gambhir in the dugout.#SRHvLSG #SRH #SRHvsLSG pic.twitter.com/h5Ai3rtbkO
— Pavan Ruparel (@PavanRuparel1) May 13, 2023
देखते ही देखते घटना से जुड़े वीजियो सोशल मीडिया पर छा गए. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे फैंस मैदान पर गुजर रहे एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर को देखते ही जोर-जोर से विराट चिल्ला रहे हैं. खबर ऐसी भी हैं कि दर्शकदीर्घा से किसी ने एलएसजी के डगआउट में चप्पल भी फेंकी.
Crowd chanting "kohli-kohli" after someone threw chappal on Gambhir due to which game stopped. #SRHvsLSGpic.twitter.com/PLG7ssCZ6Y
— K ♡ (@sarphiribalika_) May 13, 2023
फैंस भी मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं
Umpire: "Batsman is jumping so it's a fair delivery"
— Aakash (@AakashAllen) May 13, 2023
Wasn't it supposed to be crouching for a fair delivery? #SRHvLSG #SRHvsLSG pic.twitter.com/V8AdTrYMDA
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं