
Video of Vaibhav Suryavanshi touching the feet of MS Dhoni: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 62वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK vs RR, IPL 2025) को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीता, वैभव ने 57 रन की पारी खेली. बिहार के वैभन ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से दिल जीता बल्कि मैच के बाद कुछ ऐसा किया जिसे देखकर विश्व क्रिकेट गदगद हो गया. हुआ ये कि मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो उस दौरान वैभव ने धोनी के पैर छुए, धोनी (MS Dhoni with Vaibhav Suryavanshi) भी 14 साल के इस युवा खिलाड़ी के जेस्चर से काफी खुश हुए और उन्होंने सूर्यवंशी के पीठ पर हाथ रखकर उन्हें शाबासी दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. फैन्स वैभव के जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं.
Respect your legends 💗🙏 pic.twitter.com/slRaY1KB1T
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 20, 2025
You won our hearts, Vaibhav! 💛✨#CSKvRR #WhistlePodu 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 20, 2025
pic.twitter.com/9q20qfKtAn
बता दें कि बिहार से विश्व क्रिकेट में काफी खिलाड़ी आए हैं लेकिन धोनी और वैभव की बात की कुछ अलग हैं. वैभव और धोनी ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. बात करें दूसरे बिहारी खिलाड़ियों की तो किसी ने झारखंड के लिए तो किसी ने पश्चिम बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. लेकिन यहां धोनी और वैभव की बात ही कुछ अलग है.
Congratulations @rajasthanroyals . Well done 14 year old Vaibhav suryvanshi. There is lots of cricket left in Dhoni. He tried his lavel best to take @ChennaiIPL score to close to a fighting total. @imDhoni_fc
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) May 20, 2025
मैच की बात करें तो पहले सीएसके ने बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. Vaibhav Suryavanshi ने 33 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, अपनी पारी में 14 साल के इस बल्लेबाज ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए.
वहीं, जायसवाल ने 36 रन की पारी खेली. इसके अलावा संजू सैमसन 41 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए तीन विकेट लेने वाले आकाश मधवाल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं