लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
नई दिल्ली: केएल राहुल ने मंगलवार को नवी मुंबई में डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीज़न के मैच 31 के दौरान अनुज रावत का कैच पकड़ते हुए शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया.
यह पढ़ें- मैक्सवेल को आउट करने के लिए हवा में उड़ गए जेसन होल्डर, हैरतअंगेज कैच ने लूटी महफिल- Video
आरसीबी की पारी के पहले ओवर में दुष्मंथा चमीरा की फुल लेंथ गेंद पर रावत ने ड्राइव खेलने की कोशिश की. मिड-ऑफ की तरफ खेले गए इस शॉट पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने अपने दाईं तरफ डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा.
कैच इतना क्लोज था कि अंतिम फैसला लेने के लिए थर्ड अंपायर के पास जाना पड़ा. तीसरे अंपायर के फैसले के बाद अनुज रावत को आउट करार दिया गया. रावत केवल पांच गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें- कोहली का बुरा हाल, 'गोल्डन डक' पर आउट होने के बाद यकीन नहीं कर पाए, खुद पर हंसने लगे
अगर इससे पहले मैच की बात करें तो LSG कप्तान राहुल ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना था. अपने पहले सीजन में लखनऊ ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर मजबूत शुरुआत की. रावत के आउट होने के बाद अगली गेंद पर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए. विराट एक शॉर्ट-लेंथ डिलीवरी पर आसान कैच दीपक हुड्डा को बैकवर्ड पॉइंट पर दे बैठे.
आपको बता दें इस सीजन में अभी तक इन दोनों ही टीमों का जो सफर रहा है वो लगभग एक जैसा ही रहा है. दोनों से हार से सीजन की शुरुआत की थी लेकिन बाद में लगातार जीते और इस मुकाबले में आने से पहले भी दोनों टीमों ने अपने मुकाबले हारे थे.