विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

क्रिस जॉर्डन ने दिया आदिल रशीद को 'धोखा' फिर जाकर गिरे दूर, देखिए VIDEO

इंग्लिश टीम प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही है जिसमें क्रिस जोर्डन ने एक रबड़ बैंड से आदिल रशीद को पकड़ा हुआ है जो कि पीछे से मोइन अली को पकड़े हुए हैं अचानक से जॉर्डन अपनी ग्रिप जानबूझ कर छोड़ देते हैं और आदिल रशीद झटके से दूर जाकर गिरते हैं.

क्रिस जॉर्डन ने दिया आदिल रशीद को 'धोखा' फिर जाकर गिरे दूर, देखिए VIDEO
इंग्लैंड क्रिकेट के अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है
नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका (SA) की टीम इस समय इंगलैंड(ENG) के दौरे पर है. दोनों टीमों ने वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाया  और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद सीरीज 2-2 से बराबर रही. अब दोनों ही टीमें टी20 सीरीज के लिए तैयारी में जुट गईं हैं. प्रैक्टिस के दौरान इंग्लिश खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे आपस में  मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. 

इंग्लैंड क्रिकेट के अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है कि क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) ने अपनी ग्रिप ढीली छोड़ दी, वीडियो को देखने वाले हर शख्स की हंसी छूट गई. मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे सभी खिलाड़ी भी इस घटना को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए. 

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस वीडियो में ऐसा हुआ क्या. इंग्लिश टीम प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही है जिसमें क्रिस जोर्डन ने एक रबड़ बैंड से आदिल रशीद को पकड़ा हुआ है जो कि पीछे से मोइन अली को पकड़े हुए हैं अचानक से जॉर्डन अपनी ग्रिप जानबूझ कर छोड़ देते हैं और आदिल रशीद झटके से दूर जाकर गिरते हैं. बस फिर क्या था सभी खिलाड़ी एकदम से हंसने लगते हैं.  इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज जैसन  रॉय ने भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: