
वनडे सीरीज के 3-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज (WI vs IND T20 Series) की शुरुआत भी उसी अंदाज में की. भारत ने पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 में मेजबान टीम को शानदार 68 रन से हराया. पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेले गए 13 टी20 में ये टीम इंडिया की 12वी जीत है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), आर अश्विन (R Ashwin) और खुद कप्तान ने टीम के लिए इस जीत की इमारत रखी. भारत को सीरीज में अब 1-0 की बढ़त हासिल है.
बीसीसीआई ने कार्तिक और अश्विन को मैच पर बातचीत करने की जिम्मेदारी का काम सौंपा था. हालांकि मैच के बाद एक ऐसी घटना घटी जिससे हर फैन का दिल खुशी से भर जाएगा. यूं तो फैंस के प्रति भारतीय क्रिकेटरों का बरताव मिला झूला रहता है. किसी तो उनका मनोरंजन करना पसंद है किसी को नहीं. खुशकिस्मती ने त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में उस दिन सभी क्रिकेटर फैंस के साथ गर्मजोशी में दिखे.
सीनियर पत्रकार विमल कुमरा के द्वारा यूट्यूब पर डाले गए एक वीडियो में कार्तिक, अश्विन और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का फैंस के साथ दोस्ताना अंदाज देखने को मिला. दरअसल मैच के बाद कार्तिक और अश्विन राउंड लगा रहे थे, इतने में एक फैन ने डीके से एक सेल्फी के लिए पूछा. अनुभवी खिलाड़ी ने बिना किसी संकोच के उनकी ये बात मान ली.
हालांकि तभी फैन को अश्विन ने आकर एक सरप्राइज दिया. स्पिनर ने खुद से कार्तिक के साथ आकर फैन को सेल्फी दी और उनके फोन से फोटो भी खुद खिंचा. उनकी इस सरलता ने फैन का दिल जीत लिया.
इसी तरह श्रेयस अय्यर भी फैंस के साथ आराम से बातचीत करते और फोटो खिंचवाते नजर आए. वेस्टइंडीज में भारतीय क्रिकेटरों का ये अंदाज बेशक उनके फैंस के लिए जिंदगी भर की एक याद बनकर रह जाएगा.
* VIDEO: अर्शदीप सिंह ने तुरंत लिया विंडीज बल्लेबाज से बदला, फैंस को भाया युवा पेसर का ‘सॉलिड' अंदाज
* VIDEO: हैरतअंगेज तरीके से Ashwin को मिला जीवनदान, हाथ में गेंद पकड़कर खड़ा रहा विंडीज खिलाड़ी
* “तुम लंगोट में थे.. सम्मान करो”, Tendulkar के ट्वीट का ऐसा रिप्लाई देना Labuschagne को पड़ा भारी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं