
भारतीय टीम ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 (WI vs IND 1st T20) में एक शानदार 68 रन की जीत दर्ज की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान ने 64 रनों की पारी खेली. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने नाबाद 41 रन बनाते हुए भारत के लिए बड़ा टोटल सुनिश्चित किया. टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज टीम कमजोर नजर आई. वो टॉप और मिडिल ऑर्डर पर लगातार विकेट गवांते रहे और आखिरी में हार स्वीकार की.
युवा भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने तारौबा में टीम को पहला ब्रेकथ्रू दिलाने का काम किया. उन्होंने काइल मेयर्स को एक शॉर्ट पिच गेंद डालकर अपना शिकार बनाया. मेयर्स ने गेंद को पूल शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले के टॉप ऐज में लगकर मिड विकेट में खड़े भुवनेश्वर कुमार के हाथों में चली गई.
अर्शदीप ने इस विकेट का जोरदार तरीके से जश्न मनाया और क्रीज छोड़कर जा रहे मेयर्स को बाहें फैला कर आंखे दिखाई
देखिए विकेट मिलने पर अर्शदीप का ये जश्न
Redemption! @arshdeepsinghh has caught everyone by surprise, taking out their key player #KyleMayers.
— FanCode (@FanCode) July 29, 2022
Watch the India tour of West Indies, only on #FanCode👉https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/Azdfe2a7UM
दरअसल उनकी इस प्रक्रिया का कारण पहली दो गेंद पर मेयर्स ने दो बाउंड्री मारी थी. जिसके बाद ट्विटर ने भी भारतीय गेंदबाज के इस आक्रामक अंदाज को सराहा.
Arshdeep Singh REDEMPTION ♥️💫
— YourFanClub💫 (@MIFANCLUB3) July 29, 2022
A LEGCUTTER and Kyle Mayers Gone…..This is our #saddapunjab boy 🤩 pic.twitter.com/ftwZIx0vkA
Arshdeep gets his revenge!#WIvIND #INDvWI pic.twitter.com/YKRqGQ9N0m
— Ashmin Aryal (@aryal_ashmin) July 29, 2022
Arshdeep gets his man. Sweet revenge..
— Gagan Thakur (@gagan_gt) July 29, 2022
अर्शदीप ने पिछले महिने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने 3.3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी काफी किफायती साबित हुए और चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट निकाले.
* VIDEO: हैरतअंगेज तरीके से Ashwin को मिला जीवनदान, हाथ में गेंद पकड़कर खड़ा रहा विंडीज खिलाड़ी
* “तुम लंगोट में थे.. सम्मान करो”, Tendulkar के ट्वीट का ऐसा रिप्लाई देना Labuschagne को पड़ा भारी
* सौरव गांगुली एक बार फिर करेंगे क्रिकेट मैदान पर वापसी, इस खास मौके पर खेलते दिखेंगे ‘दादा'
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं