विज्ञापन
This Article is From May 03, 2024

Video: 6 गेंद...13 रन...भुवनेश्वर कुमार ने ऐसे पलटी बाजी, आखिरी ओवर में रोमांच की सारें हदें हुई पार

Bhuvneshwar Kumar bowls thriller last over: राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे. फैंस की सांसे थमी हुई थी. हालांकि, भुवनेश्वर कुमार ने मौजूदा सीजन का सबसे रोमांचक ओवर फेंका और आखिरी गेंद पर विकेट लेकर अपनी टीम को एक रन से जीत दिलाने में सफलता पाई.

Video: 6 गेंद...13 रन...भुवनेश्वर कुमार ने ऐसे पलटी बाजी, आखिरी ओवर में रोमांच की सारें हदें हुई पार
सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बॉल पर राजस्थान रॉयल्स को एक से हराया

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर एक रन से हरा दिया. यह आईपीएल के मौजूदा सीजन के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा, जहां भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद ने हारी हुई बाजी पलट दी और मैच की लास्ट गेंद पर जीत दर्ज की. हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही थी. इसके बाद यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी कर राजस्थान की मैच में वापसी करवाई थी. लेकिन, इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजी ने जबरदस्त वापसी की. राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे. फैंस की सांसे थमी हुई थी. हालांकि, भुवनेश्वर कुमार ने मौजूदा सीजन का सबसे रोमांचक ओवर फेंका और आखिरी गेंद पर विकेट लेकर अपनी टीम को एक रन से जीत दिलाने में सफलता पाई.  

ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

राजस्थान को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. क्रीज पर विस्फोटक बल्लेबाज रोमेन पॉवेल और रविचंद्रन अश्विन थे. भुवनेश्वर के ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक पॉवेल को दी. इसके बाद दूसरी गेंद जो एक शानदार यॉर्कर थी, इस पर पॉवेल ने दो रन बटोरे. पॉवेल ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. राजस्थान को आखिरी तीन गेंदों में 6 रन चाहिए थे. पॉवेल ने इसके बाद ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर दो-दो रन बटोरे. राजस्थान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे. फैंस की सांसे थम गई थी. लेकिन भुवनेश्वर ने आखिरी बॉल पर पॉवेल को विकेट के आगे अपने जाल में फंसा लिया. यह एक फुल टॉस गेंद थी. जिस पर पॉवेल ने शॉट खेलना चाहा, लेकिन वो मिस कर गए और गेंद उनके पैड पर जाकर लगी और पॉवेल एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए.  

बात अगर मैच की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हैदराबाद ने इसके बाद नीतीश रेड्डी की 42 गेंदों में नाबाद 76, ट्रेविस हेड की 44 गेंदों में 58 और हेनरिक क्लासेन की 19 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया.

हैदराबाद से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही और टीम को जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन के रूप में शुरुआती झटके लगे. लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने रियान पराग के साथ मिलकर तीसके विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. जायसवाल ने 40 गेंदों में 67 रन और रियान पराग ने 49 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. इस साझेदारी के टूटने के बाद हैदराबाद ने गेम में वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वक कुमार ने 4 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि पैट कमिंस और टी नटराजन ने दो-दो विकेट हासिल किए.

यह आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली हार है. वहीं इस जीत के साथ एसआरएच अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. हैदराबाद के 12 अंक हैं और वो कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ बराबरी पर हैं.

यह भी पढ़ें: "ऐसा न करें, यह टीम गेम है", इरफान को नहीं भाई धोनी की यह अदा, पूर्व ऑलराउंडर ने की अपील

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "चयन में बहुत अधिक पक्षपात है..." CSK स्टार को टीम में शामिल नहीं करने पर भड़के श्रीकांत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com