जैसे जैसे टी20 फॉर्मेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, क्रिकेट का विकास भी उसी तेजी होता जा रहा है. खासकर बल्लेबाजों ने 20 ओवर के इस फॉर्मेट में आक्रामक खेल दिखाकर तरक्की की है. मैदान के ज्यादा से ज्यादा हिस्से का फायदा उठाने के लिए बैटर अब कई अनोखे शॉट्स ईजाद कर चुके हैं. चाहे वो स्विच हिट, लैप शॉट या रिवर्स स्कूप हो खिलाड़ियों ने अपरंपरागत शॉट्स का नया ट्रेंड सेट किया है. इसी सिलसिले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक लेहमन (Jake Lehmann) ने बुधवार को बाउंड्री लगाने के लिए बल्ले के पीछे हिस्सा का इस्तेमाल करते हुए स्कूप लगाया. ये देखने में फ्रेश लेकिन खतरनाक लगा.
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की घरेलु लिस्ट ए टूर्नामेंट - मार्श कप (Marsh Cup) में साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम (South Australia) के लिए लेहमन ने ऑफ स्पिनर जारोड फ्रीमैन के खिलाफ ये शॉट खेला. फ्रीमैन ने दाएं हाथ के बल्लेबाज को गेंद डाली और लेहमन ने उसे अपने उलटे बल्ले से स्कूप करते विकेटकीपर के सिर के ऊपर से पीछे चौका लगाया.
देखिए मार्श कप में जेक लेहमन का ये यूनीक शॉट
We're going to need a name for this shot!
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 28, 2022
Jake Lehmann goes over the keeper with the BACK of his bat! #MarshCup pic.twitter.com/SP8Lqs5R0N
जेक लेहमन ने टीम के लिए 34 गेंदों में 35 रन बनाए और साउथ ऑस्ट्रेलिया 220 रन पर ऑलआउट हो गई. एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली और बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया.
तस्मानिया के लिए सीमर टॉम रोजर्स ने गेंद से सबसे शानदार काम किया, सिर्फ 32 रन देकर पांच विकेट लिए. रिले मेरेडिथ ने भी दो विकेट लिए.
बेन मैकडरमोट और कालेब ज्वेल के बीच 198 रनों की शुरुआती साझेदारी ने तस्मानिया (Tasmania) की जीत को तय कर दी.
जहां मैकडरमोट (Ben McDermott) 71 गेंद पर 90 रन बनाकर बेंजामिन मैनेंटी के हाथों आउट हुए, वहीं ज्वेल ने 97 गेंदों में नाबाद 126 रनों की पारी खेली. उन्होंने 32.5 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर आठ विकेट से मैच जीत लिया.
VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं