इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आरसीबी कप्तान फैफ डु प्लेसी (Faf du plessis) का बल्ला भयानक आग उगल रहा है. शुरुआती तीन मैचों में 2 अर्द्धशतक से 87.50 के औसत से 175 रन से इसको सहज ही समझा जा सकता है. इसमें दो राय नहीं कि जैसी फॉर्म उन्होंने अभी तक कोहली के साथ मिलकर दिखायी है, यह बताता है कि आरसीबी के लिए विराट के साथ उनकी भूमिका बहुत और बहुत ही ज्यादा अहम होने जा रही है. यही इरादान लिए फैफ शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को कोहली के साथ उतरे. आरसीबी कप्तान ने 16 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके से अच्छे 22 रन बनाकर यह उम्मीद भी दी कि वह आरसीबी के लिए एक बड़ी आधारशिला रखने जा रहे हैं, लेकिन युवा अमन खान ने ऐसा कैच हवा में उड़कर पकड़ लिया कि फैफ सहित स्टेडियम में जमा हजारों दर्शक सन्न रह गए.
स्कोरकार्ड- बेंगलोर बनाम दिल्ली, आईपीएल 2023
वास्तव में फैफ को एक बार को विश्वास ही नहीं हुआ कि वह आउ हो गए हैं. मिशेल मार्श की छोटी गेंद पर फैफ ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद बल्ले के बीचो-बीच नहीं आई. और निचले हिस्से लगकर हवा में गयी. लेकिन शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े अमन खान ने एक पांव पर हवा में उछलते हुए ऐसे कैच लिया कि मानो उन्होंने उछलकर पेड़ से सेव तोड़ लिया हो. 26 साल के अमन हाकिम खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए 20 लिस्ट ए (50-50 ओवर) और छह टी20 मैच खेल चुके हैं
A Brilliant Catch!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2023
Aman Khan with a one-handed catch to dismiss the #RCB captain Faf du Plessis
Mitchell Marsh with the breakthrough for @DelhiCapitals #TATAIPL | #RCBvDC pic.twitter.com/gvjgeY6eby
कैच से दिल लूट लिया है युवा अमन ने
WHAT A CATCH BY AMAN KHAN. pic.twitter.com/fqC9QOGLg4
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 15, 2023
फैफ के चाहने वालों का दिल टूट गया
Taking the catch of Faf du Plessis like Faf du Plessis
— Utsav (@utsav045) April 15, 2023
Brilliant stuff by Aman Khan pic.twitter.com/bZZqaRetI0
जनता ने अपना फैसला सुना दिया है
CATCH BY AMAN KHAN.
— Sohail. (@iamsohail__1) April 15, 2023
One of the best in #IPL2023 pic.twitter.com/URxApat8Zq
--- ये भी पढ़ें ---
* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं