विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2013

बोनस अंक हासिल करना शतक से ज्यादा अहम : विराट कोहली

बोनस अंक हासिल करना शतक से ज्यादा अहम : विराट कोहली
पोर्ट ऑफ स्पेन: विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर पहला वनडे शतक जड़ा, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी व्यक्तिगत उपलब्धि की बजाय इस बात से ज्यादा संतोष है कि उनकी टीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के मैच में बोनस अंक प्राप्त हुआ।

कोहली का 14वां वनडे शतक काफी महत्वपूर्ण था, क्योंकि भारत ने सात विकेट पर 311 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद 102 रन की शानदार जीत दर्ज की।

मैन ऑफ द मैच कोहली ने कहा, शतक से ज्यादा मैं इस बोनस अंक से खुश हूं। उन्होंने कहा, यह बतौर कप्तान मेरा दूसरा मैच था और मैंने शतक जमाया। मैं अच्छी शुरुआत कर रहा था, लेकिन मैं इस बड़ी पारी का इंतजार कर रहा था। कोहली ने कहा, हमें अच्छी शुरुआत मिली। अगर आप अच्छी शुरुआत के बाद आउट होते, तो यह काफी पेचीदा स्थिति होती है। दूसरे मैच में बतौर कप्तान शतक जड़ने से मैं काफी खुश हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम वेस्ट इंडीज, विराट कोहली, त्रिकोणीय शृंखला, India Vs West Indies, Virat Kohli, Tri-series Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com