Venkatesh Prasad Picks top 5 Indian cricketers: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय क्रिकेट के टॉप 5 महान क्रिकेटरों का चुनाव किया है. दरअसल, पूर्व तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया एक्स पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब के सत्र में ऐसे पांच भारतीय क्रिकेटरों का चुनाव किया है जिसे वो दुनिया का महान क्रिकेटर मानते हैं. पूर्व भारतीय गेंदबाज से सवाल-जबाव के सत्र के दौरान एक फैन ने उनसे टॉप 5 भारतीय क्रिकेटरों का चुनाव करने को कहा, जिसपर वेंकटेश प्रसाद ने रिएक्ट किया.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का चुनाव किया तो वहीं दूसरे नंबर पर कपिल देव को जगह दी. इसके अलावा तीसरे नंबर पर प्रसाद ने महान सुनील गावस्कर और चौथे नंबर पर अनिल कुंबले को जगह दी है. इसके अलावा वेंकटेश प्रसाद ने पांचवें नंबर के लिए एक नहीं बल्कि तीन खिलाड़ियों का चुनाव किया है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने पांचवें नंबर पर राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गुंडप्पा विश्वनाथ का चुनाव किया है.
Sachin Tendulkar
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 26, 2025
Kapil Dev
Sunil Gavaskar
Anil Kumble
5. Dravid Sehwag Vishwanath https://t.co/DtmhwjQX9P
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद की बात (Venkatesh Prasad - Cricket Player India) करें तो इस गेंदबाज ने अपने करियर में 33 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 96 विकेट लेने में सफल रहे. वनडे में प्रसाद ने 161 मैच खेलकर कुल 196 विकेट लेने में सफल रहे.
वेंकटेश प्रसाद को करियर में सबसे ज्यादा सुर्खियां 1996 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान मिली थी. जब पाकिस्तान के ओपनर आमिर सोहेल को प्रसाद ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई थी.
दरअसल, आउट होने से पहले सोहेल ने प्रसाद के साथ बहस की थी, जिसके बाद अगली ही गेंद पर प्रसाद ने आमिर सोहेल को बोल्ड कर उन्हें पवेलियन भेज दिया था, जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बात आती है तो फैन्स इस घटना को याद कर रोमांच के सागर में गोते लगाने लग जाते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं