विज्ञापन

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती ने वनडे में रचा इतिहास, डेब्यू मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Varun Chakaravarthy record in ODI, वनडे में डेब्यू करने के साथ ही वरुण के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वरुण वनडे में भारत के लिए ...

IND vs ENG: वरुण चक्रवर्ती ने वनडे में रचा इतिहास, डेब्यू मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Varun Chakaravarthy record

Varun Chakaravarthy record in ODI:  इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच ड्राई नज़र आ रही है। इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव हैं. एटकिंसन, वुड और ओवर्टन की वापसी हुई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम आज भी पिछले मैच जैसा ही प्रदर्शन करने उतरेगी, नागपुर में अय्यर और गिल दोनों के प्रदर्शन की रोहित ने तारीफ़ की. रोहित ने कहा कि यह काली मिट्टी की पिच है, उन्हें यह नहीं पता कि पिच में गति कितनी है लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती चली जाएगी. भारत की टीम में दो बदलाव हुए हैं। पिछले मैच में बाहर रहे विराट कोहली फिट हैं और आज खेल रहे हैं जबकि अबूझ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस मैच में अपना वनडे पदार्पण करेंगे. यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप रवींद्र जडेजा ने प्रदान की.

वरुण चक्रवर्ती के नाम अनोखा कारनामा

वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. वरुण ने 33 वर्ष 164 दिन की उम्र में वनडे में डेब्यू किया. वहीं, वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी फारूख इंजीनियर हैं जिन्होंने साल 1974 में 36 साल और 138 साल की उम्र में डेब्यू किया था. 

भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (Oldest ODI debutants for India)

36 वर्ष 138 साल फारूख इंजीनियर Vs इंग्लैंड लीड्स 1974
33 वर्ष 164 साल वरुण चक्रवर्ती Vs इंग्लैंड कटक 2025 *
33 वर्ष 103 साल अजीत वाडेकर Vs इंग्लैंड लीड्स 1974
32 वर्ष 350 साल दिलीप दोशी Vs ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1980
32 वर्ष 307 साल सैयद आबिद अली Vs इंग्लैंड लीड्स 1974

वरुण चक्रवर्ती ने फिल साल्ट को आउट कर रचा इतिहास (oldest debutant to take a wicket for India in ODI)

वरुण चक्रवर्ती वनडे में भारत के लिए विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं. वरुण ने फिल साल्ट को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर अपने वनडे करियर का पहला विकेट हासिल किया. बता दें कि जडेजा ने ही वरुण को डेब्यू कैप पहनाया था. 

टीमें :

इंग्लैंड : फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, लियम लिविंगस्टन, मार्क वुड, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, जेमी ओवर्टन, आदिल राशिद

भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: