उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ की फिफ्टी से ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराया

उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ की फिफ्टी से ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को हराया

स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका):

उस्मान ख्वाजा और कप्तान स्टीव स्मिथ के अर्धशतकों और दोनों के बीच 126 रन की अटूट साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को आयरलैंड को वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में 9 विकेट से हरा दिया.

ख्वाजा ने नाबाद 82 जबकि स्मिथ ने नाबाद 59 रन की पारियां खेलीं, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 199 रन के लक्ष्य को 19.5 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया.

आयरलैंड की यह लगातार दूसरी बड़ी हार है. इससे पहले रविवार को इसी स्थल पर उसे दक्षिण अफ्रीका ने 206 रन से हराया था. इससे पहले आयरलैंड की टीम अच्छी शुरूआत का फायदा उठाने में नाकाम रही. टीम एक समय 24वें ओवर में दो विकेट पर 121 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन 198 रन पर आउट हो गई.

विलियम पोर्टरफील्ड (24), पाल स्टर्लिंग (30) और जान एंडरसन (39) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन बीच के ओवरों में टीम ने सात गेंद में दो रन के भीतर तीन विकेट गंवाए जिससे टीम उबर नहीं सकी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से लेग स्पिनर एडम जंपा ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि जान हास्टिंग्स (31 रन पर दो विकेट) और स्काट बोलैंड (42 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com