विज्ञापन
8 months ago

United States vs Pakistan: अमेरिका ने पाकिस्तान को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में हुए मुकाबले में सुपर ओवर में हराकर जारी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का बड़ा उलटफेर किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 159 रन बनाने में सफल हुई. इसके जवाब में अमेरिका ने भी 20 ओवरों में 159 रन बनाए. अमेरिका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. लेकिन अमेरिका 14 रन बना पाई. इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 18 रन बनाए. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन पाकिस्तानी टीम 13 रन बना पाई. (Scorecard)

पाकिस्तान से मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिकी टीम को स्टीवन टेलर और मोनांक पटेल की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाई थी. हालांकि, स्टीवन टेलर 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान मोनांक पटेल ने एंड्रीज़ गौस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की. एंड्रीज़ गौस 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अमेरिका को मोनांक पटेल के रूप में तीसरा झटका लगा जो 50 रन बनाकर आउट हुए. अमेरिका इस मैच को जीतता हुआ दिख रहा था, लेकिन आखिरी में मोहम्मद आमिर ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन दिए और मैच को रोमांचक बना दिया. अमेरिका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, इसके जवाब में अमेरिका 14 रन ही बना पाई.

 इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. बाबर आजम ने 43 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा शाबाद खान ने 40 रन बनाए. पाकिस्तान ने 26 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद बाबर और शाबाद ने पाकिस्तान को वापसी करवाई. हालांकि, नोस्टुश केनजिगे ने लगातार दो विकेट लेकर फिर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. अंत में शाहीन अफरीदी ने 23 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 159 के स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान इस मुकाबले से अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत कर रही है. दूसरी तरफ अमेरिका का यह दूसरा ग्रुप स्टेज मैच है और उसने अपने पहले मैच में कनाडा को हाई स्कोरिंग मैच में हराया था.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ

अमेरिका प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान.

ICC Men's T20 World Cup 2024: United States vs Pakistan | T20 WC USA vs PAK, straight from Grand Prairie Stadium, Dallas

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

सिंगल...और इसी के साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया...जारी विश्व कप का बड़ा उलटफेर...अमेरिकी टीम की दूसरी जीत है...पाकिस्तान को यह बार बहुच चुभेगी...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

दो रन...सामने री ओर खेला गया शॉट...पाकिस्तान ने दो रन बटोरे...पाकिस्तान को जीत के लिए अब एक बड़ा शॉट चाहिए...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

चौका...लेग बाई के रूप में चार रन आए हैं...पाकिस्तान को दो गेंद में चाहिए 9 रन...थर्ड मैन अंदर था और इसका फायदा मिला...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

वाइड...सौरभ नेत्रावलकर द्वारा एक और वाइड गेंद...पाकिस्तान के लिए नए बल्लेबाज शाबाद खान आए हैं...पाकिस्तान को अब तीन गेंद में चाहिए 13 रन...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

आउट...पाकिस्तान को लगा पहला झटका...मिलिंद कुमार ने शानदार कैच पकड़ा...थर्ड अंपायर कंफर्म कर रहे हैं...यह आउट है...पाकिस्तान को तीन गेंद में जीत के लिए चाहिए 14 रन...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

वाइड...पाकिस्तान 5/0....जीत के लिए चाहिए 14 रन...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

सौरभ नेत्रावलकर की गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने चौका जड़ा....पाकिस्तान को जीत के लिए 4 गेंदों में 15 रन चाहिए... इफ्तिखार अहमद ने डीप मिड विकेट की दिशा में शानदार चौका जड़ा...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

डॉट बॉल...काफी बाहर गेंद थी...लेकिन बल्लेबाज भी काफी बाहर थे...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरु...पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और फखर जमान आए हैं...अमेरिका के लिए सौरभ नेत्रावलकर गेंदबाजी करेंगे...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

सिंगल...दो रन लेने की कोशिश में थी अमेरिकी खिलाड़ी...लेकिन ऐसा हुआ नहीं...पाकिस्तान को जीत के लिए 19 रन बनाने होंगे...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

एक और वाइड...और इस बार दो रन चुराए...एक मिस थ्रो...अमेरिका के बल्लेबाजों की विकेटों के बीच रनिंग काफी शानदार रही है....अमेरिका 17 रन...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

दो रन चुराए...तेजी से रन लिए...अमेरिका के बल्लेबाज कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं...विकेटकीपर की तरफ थ्रो भी थोड़ा वाइड था...अमेरिका 14 रन...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

वाइड...एक रन भी चुराया..आमिर खुश नजर नहीं आ रहे हैं...अमेरिका 12 रन...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

सिंगल...अमेरिका 4 गेंद 10 रन...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

वाइड...एक रन भी चुराया...दो रन आए...अमेरिका 9 रन ...तीन गेंद...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

सिंगल...तीन गेंद सात रन...अमेरिका कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

दो रन...विकटों के बीच क्या शानदार दौड़े हैं दोनों बल्लेबाज...यॉर्कर लेंथ पर गेंद थी...लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेलकर आरोन जोन्स ने दो रन बटोरे...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

पहली गेंद चौका...आरोन जोन्स ने ऑफ साइड की दिशा में स्कावयर की तरफ चौका जड़ा...अमेरिका को इसी तरह की शुरुआत की जरुरत थी...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

सुपर ओवर...अमेरिका के लिए आरोन जोन्स और हरमीत सिंह आए हैं...पाकिस्तान के लिए आमिर गेंदबाजी करेंगे...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

चौका....सुपर ओवर में हम जा रहे हैं...बाबर आजम गेंदबाज पर चिल्ला रहे हैं...क्या मैच रहा है यह...अमेरिका इस मैच को जीतती हुई दिख रही थी...लेकिन आखिरी के ओवर के कुछ ओवरों में पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की...क्या शानदार मैच है...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

सिंगल...अब एक गेंद पर पांच रन चाहिए अमेरिका को...छक्का लगा तो अमेरिका जीतेगा...अगर चौका लगा तो अमेरिकी काफी पास आकर हार जाएगी...नितिश कुमार के पास आखिरी गेंद...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

छक्का...नितिश कुमार ने हारिस रउफ की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा है...अमेरिका को दो गेंदों में 6 रन चाहिए...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

एक और सिंगल...अमेरिका को 3 गेंदों में 12 रन चाहिए....

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

कैच ड्राप...अमेरिका को जीत के लिए 5 गेंदों में 14 रन चाहिए...एक और सिंगल...पाकिस्तान की दमदार वापसी...

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

सिंगल...अब पांच गेंदों में 14 रन चाहिए...अमेरिका को बाउंड्री की जरुरत...हारिस रऊफ आखिरी ओवर फेंकने आए हैं...

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

आखिरी ओवर में अमेरिका को जीत के लिए 15 रन चाहिए....मोहम्मद आमिरा की शानदार गेंदबाजी..उन्होंने इस निर्णयाक ओवर में सिर्फ 6 रन दिए हैं...अमेरिका को 6 गेंदों में 15 रन चाहिए...

अमेरिका 145/3

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

अमेरिका को 12 गेंदों में जीत के लिए 21 रन चाहिए...अमेरिका जीत के करीब....पाकिस्तानी गेंदबाद हार नहीं मान रहे हैं...बीते पांच ओवरों में 36 रन आए हैं...इस दौरान पाकिस्तान ने एक विकेट भी गंवाया है...चौथे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है...यह बड़ा ओवर है...
18.0 ओवर: 139/3 Aaron Jones 26(20) Nitish Kumar 5(8)

मुकाबला रोमांचक हो गया है...स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाए गए विन प्रीडिक्शन के अनुसार अमेरिका के जीतने की संभावना 77 फीसदी है...अमेरिका को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 28 रन बनाने हैं...आरोन जोन्स और नितीश कुमार की जोड़ी क्रीज पर है...क्या विश्व कप 2024 का बड़ा उलटफेर होने वाला है...

17.0 ओवर: अमेरिका 132/2

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

अमेरिका को बड़ा झटका...मोनांक पटेल 50 रन बनाकर आउट हुए...मोनांक पटेल ने 38 गेंदों में 50 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया...यह बड़ा विकेट हैं...पाकिस्तान की अच्छी वापसी...लेकिन क्या पाकिस्तान ने देर कर दी है...
14.1 ओवर: अमेरिका 111/3

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

14.0 ओवर: अमेरिका को जीत के लिए 36 गेंदों में 49 रन चाहिए...एंड्रीज़ गौस के आउट होने के बाद आरोन जोन्स आए हैं...क्या बड़ा उलटफेर कर पाएगी अमेरिका...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

13.1 ओवर: दूसरा झटका....हारिस रऊफ ने अहम समय में पाकिस्तान को विकेट दिलाया है...एंड्रीज़ गौस आउट हुए...हालांकि, आउट होने से पहले वो अपना काम कर चुके हैं...एंड्रीज़ गौस ने 26 गेंदों में 35 रन बनाए हैं...उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया...क्या बड़े उलटफेर की ओर बढ़ रही अमेरिका
अमेरिका 104/2

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

शाहीन अफरीदी को छक्का जड़कर अमेरिका कप्तान मोनांक पटेल ने पूरा किया अर्द्धशतक...यह 79 मीटर लंबा छक्का रहा...इससे पहले उन्होंने चौका जड़ा था...मोनांक पटेल ने 34 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है...अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया है....

12.3 ओवर: पाकिस्तान 104/1

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

एंड्रीज़ गॉस और मोनांक पटेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हो चुकी है...बीते पांच ओवरों में 43 रन आए हैं...अमेरिका धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है...पाकिस्तान लगातार पिछड़ रही है...बाबर आजम के माथे पर शिकन देखी जा सकती है...पाकिस्तान को दूसरे विकेट की तलाश....मोनांक पटेल अर्द्धशतक के करीब है...अमेरिका टीम जिस तरह से बल्लेबाजी कर रही है उससे नहीं लग रहा कि वह पहली बार पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं...पाकिस्तानी गेंदबाज बेअसर नजर आ रहे हैं...अमेरिका 7 के रन रेट से रन बना रही है...जबकि उसे जीत के लिए 8 के रन रेट से रन बनाने हैं...अमेरिका की मैच में मजबूत पकड़...अमेरिका को जीत के लिए 48 गेंदों में 66 रन चाहिए
11.0 ओवर: अमेरिका 94/1 Andries Gous 35(25) Monank Patel 40(31)

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

पाकिस्तानी अटैक के सामने अमेरिका की अच्छी शुरुआत...पहला विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर एंड्रीज़ गौस कप्तान मोनांक पटेल के साथ साझेदारी करने में लगे हैं...अमेरिका 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है और यह साझेदारी इसमें अहम साबित होगी...अमेरिका ड्राइविंग सीट पर है...स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाए गए विन प्रीडिक्शन के अनुसार, अमेरिका के जीतने की संभावना 60 प्रतिशत से अधिक है...अमेरिका रेस में पाकिस्तान से आगे है...पाकिस्तान को यहां पर दूसरे विकेट की तलाश...हालांकि, जरुरी रन रेट 8 से अधिक का है...अमेरिका को 72 गेंदों में 104 रनों की जरुरत
8.0 ओवर: अमेरिका 56/1

Live Cricket Score:

अमेरिका को लगा पहला झटका...स्टीवन टेलर आउट हुए...नसीम शाह ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई...पाकिस्तान को इसकी सख्त जरूरत थी. ऑफ के ठीक बाहर एक छोटी लेंथ डिलीवरी थी...इस पर टेलर ने बचाव करना चाहा लेकिन गेंद विकेट के पीछे रिज़वान के दस्तानों में गई...रिज़वान ने कोई गलती नहीं की...नसीम शाह ने विकेट लेने के बाद किसी की ओर इशारा किया है...स्टीवन टेलर ने 16 गेंदों में एक चौके के दम पर 12 रन बनाए...


5.1 ओवर: अमेरिका 36/1

USA vs PAK Score:

शुरुआती तीन ओवरों का खेल पूरा हुआ...अमेरिका ने बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बनाए हैं...मोनांक और स्टीवन की जोड़ी संभल कर खेल रही है...अभी तक पाकिस्तान के पेस अटैक अन दोनों बल्लेबाजों को अधिक परेशान नहीं कर पाया है...अमेरिका को जीत के लिए 136 रन चाहिए...
3.0 ओवर: अमेरिका 24/0. मोनांक पटेल 12(9) स्टीवन टेलर 7(9)

USA vs PAK Live Score:

अमेरिका की बल्लेबाजी शुरू...क्रीज पर  स्टीवन टेलर और मोनांक पटेल की सलामी जोड़ी मौजूद

United States vs Pakistan LIVE Score:

पाकिस्तान ने 20 ओवरों में बनाए 159 रन...अमेरिका को जीत के लिए बनाने होंगे 160 रन...अमेरिका ने इसी पिच पर 194 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओवरों में हासिल किया था...क्या आज अमेरिका फिर एक बार यह कारनामा कर पाएगी...हालांकि, आज पेस अटैक अलग है...लेकिन अमेरिका ने अच्छी गेंदबाजी की है यह कहना गलत नहीं होगा...शाहीन अफरीदी ने अंत में आकर 16 गेंदों में महत्वपूर्ण 23 रन बनाए हैं...अमेरिका अब  तक के प्रदर्शन से खुश होगा...पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 44 रन बनाए....उनके अलावा शादाब खान ने 40 रनों की पारी खेली...अमेरिका के लिए नोस्टुश केनजिगे ने तीन विकेट लिए...

20.0 ओवर: पाकिस्तान 159/7

United States vs Pakistan LIVE Score:

15.5 ओवर: पाकिस्तान को लगा छठा झटका, बाबर आजम भी लौटे पवेलियन...बाबर आजम अर्द्धशतक से चूके...बाबर ने 43 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली...अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए...बाबर का आउट होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है...जसदीप सिंह ने अमरिका को बड़ी सफलता दिलाई...
पाकिस्तान 125/6

Live Cricket Score:

लगातार दो गेंदों पर दो विकेट...पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन...नोस्टुश केनजिगे ने लगातार गेंदों पर शाबाद खान और आजम खान का विकेट हासिल किया... शाबाद खान 25 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाकर 40 रन बनाकर आउट हुए...जबकि आजम खान खाता भी नहीं खोल पाए...पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन...अमेरिका की दमदार वापसी
पाकिस्तान 98/5

United States vs Pakistan LIVE Score:

पहले 10 ओवरों का खेल पूरा हुआ...शुरुआती तीन विकेट 26 के स्कोर पर  गंवाने के बाद पाकिस्तान की पारी जरुर संभली है...पाकिस्तान यहां से कितना स्कोर करेगी यह इस पर अधिक निर्भर करेगा कि बाबर आजम कितनी देर और क्रीज पर टिकते हैं...अमेरिका ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है...लेकिन आखिरी के 10 ओवरों में अमेरिकी गेंदबाज कैसी गेंदबाजी करते हैं यह भी देखना मजेदार होगा...
पाकिस्तान 66/3. Babar Azam 14(25) Shadab Khan 23(17)

United States vs Pakistan LIVE Score:

पाकिस्तान को एक और झटका....फखर जमान 11 रन बनाकर आउट हुए...अली खान ने विकेट हासिल किया...फखर जमान ने 7 गेंदों में 11 रन बनाए...फखर अतरंगी शॉट खेलने गए और अपना विकेट गंवाया...
4.4 ओवर: 26/3

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live:

अमेरिका की अच्छी शुरुआत...पाकिस्तान ने 14 के स्कोर पर दो विकेट गंवाए दिए हैं...मोहम्मद रिजवान 9 रन बनाकर नेत्रावलकर का शिकार बने...जबकि उस्मान खान को नोस्टुश केनजिगे ने 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया...पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि बाबर आजम अभी क्रीज पर हैं...यह देखना मजेदार होगा कि क्या अमेरिका उलटफेर कर पाएगी...
3.0 ओवर: पाकिस्तान 21/2 Babar Azam 2(5) Fakhar Zaman 7(2)

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

अमेरिका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है...दूसरी तरफ पाकिस्तान चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है...


ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:


पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ.


अमेरिका प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान.

USA vs PAK Live Score:

अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है...

United States vs Pakistan T20 LIVE Score:

अमेरिका और यूएसए के बीच मुकाबला भारत में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा...इसके साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव होगी...मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 9 बजे होगी, जबकि 8:30 पर टॉस होगा...

ICC Mens T20 World Cup 2024 LIVE Live: ऐसी है दोनों टीमें

अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीवन टेलर, एंड्रीज़ गॉस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, नितीश कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर, मिलिंद कुमार, नोस्टुश केनजिगे, निसर्ग पटेल, शायन जहांगीर


पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शादाब खान, इमाद वसीम, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, उस्मान खान, अबरार अहमद

USA vs PAK Score:

पाकिस्तान का यह ग्रुप स्टेज का पहला मैच है...बाबर आजम की अगुवाई में टीमं एकजुट होकर जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करना चाहेगी...पाकिस्तान की तेज गेंदबाज तिकड़ी के सामने अमेरिकी बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे यह देखना मजेदार होगा क्योंकि पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है...

USA vs PAK Live Score:

कनाडा ने डलास में हुए मैच में 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए थे, जिसके जवाह में अमेरिका ने सिर्फ 17.4 ओवरों में ही 3 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे... अमेरिका के लिए आरोन जोन्स ने 40 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए थे... जबकि एंड्रीज़ गॉस ने 46 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली थी...कनाडा का कोई भी गेंदबाज इस जोड़ी के सामने टिक नहीं पाया था...ऐसे में अमेरिका की कोशिश पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर घरेलू परिस्थितियों को फायदा उठाने की होगी...और अमेरिका पाकिस्तान के सामने उलटफेर करना चाहेगी...

USA vs PAK LIVE:

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज पाकिस्तान का सामना अमेरिका से है...पाकिस्तान इस मैच से अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी...दूसरी तरफ अमेरिका है जिसने अपने विश्व कप के शुरुआती मैच में कनाडा को एक हाई स्कोरिंग मैच में हराया था...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com