विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

अमेरिका में फिर बोला उन्मुक्त चंद का बल्ला, 10 चौके-3 छक्के लगाकर की रनों की बारिश, ठोके जोरदार 90 रन, देखें Video

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने माइनर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (Minor League Cricket in USA) में धमाल मचा दिया है. अब उन्होंने इस लीग में एक ऐसी पारी खेली है जो बेहद ही कमाल की रही.

अमेरिका में फिर बोला उन्मुक्त चंद का बल्ला, 10 चौके-3 छक्के लगाकर की रनों की बारिश, ठोके जोरदार 90 रन, देखें Video
उन्मुक्त चंद की तूफानी पारी

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने माइनर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (Minor League Cricket in USA) में धमाल मचा दिया है. अब उन्होंने इस लीग में एक ऐसी पारी खेली है जो बेहद ही कमाल की रही. शिकागो ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में भारतीय अंडर 19 टीम के इस पूर्व कप्तान का बल्ला जमकर बोला और 63 गेंद पर नाबाद 90 रन की तूफानी पारी खेली, अपनी पारी में उन्मुक्त ने 3 छक्के और 10 चौके जमाए. 6 सितंबर को शिकागो ब्लास्टर्स (Chicago Blasters) के खिलाफ मैच में उन्मुक्त ने बल्ले से धुम-धड़ाका किया औऱ कई ऐसे शॉट खेले जिसने बॉलर को हैरान कर दिया. दरअसल इस मैच में शिकागो ब्लास्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. जिसके बाद सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर (Silicon Valley Strikers) ने आते के साथ धमाकेदार शुरूआत की. 

उन्मुक्त चंद के अलावा नरसिंह देवनारायण ने 30 गेंद पर 51 रन की पारी खेली, अपनी पारी में नरसिंह ने 3 छक्के और 1 चौके जमाए. उन्मुक्त और देवनारायण ने मिलकर अपनी टीम को 18.1 ओवर्स में ही जीता दिया. सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर की टीम एक विकेट पर ही लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही. चंद और देवनारायण ने दूसरे विकेट के लिए 128 रन की शतकीय साझेदारी करके मैच को जीत लिया. मैन ऑफ मैच के खिताब से उन्मुक्त चंद नवाजे गए.

उन्मुक्त चंद ने अपनी इस तूफानी पारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फैन्स उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. दरअसल भारतीय क्रिकेट में ज्यादा मौका न  मिल पाने के बाद चंद ने अपना रास्ता बदल दिया और अमेरिका में जाकर क्रिकेट खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें
* Dhawan love story: फेसबुक पर हुई दोस्ती, जो प्यार में बदल गया, घरवालों के मर्जी के खिलाफ जाकर की शादी
* भारत की जीत पर मोहम्मद कैफ ने किया मजेदार 'नागिन डांस'- Video
* बुमराह की शानदार गेंदबाजी को देखकर दंग रह गईं Wife संजना गणेशन, बोलीं- 'हर रोज आप पर गर्व होता है'

उन्मुक्त चंद ने माइनर क्रिकेट लीग में किया है अबतक अच्छा परफॉर्मेंस
अबतक उन्मुक्त ने माइनर क्रिकेट लीग में 8 मैच खेलकर 304 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. 10 छक्के और 30 चौके अपने बल्ले से इस बल्लेबाज ने जड़ दिए हैं. 

VIDEO:  ​अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: