विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2021

वित्त मंत्री ने बजट 2021 के भाषण के दौरान की भारतीय टीम की तारीफ, जानें क्या कहा

आस्ट्रेलिया (India vs Australia)में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की ऐतिहासिक टेस्ट जीत का जिक्र सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman के बजट (Budget 2021 भाषण में भी आया जिन्होंने कहा कि यह देश की ‘सफलता के लिये अदम्य लालसा’ की बानगी देती है

वित्त मंत्री ने बजट 2021 के भाषण के दौरान की भारतीय टीम की तारीफ, जानें क्या कहा
वित्त मंत्री ने बजट 2021 के भाषण के दौरान की भारतीय टीम की तारीफ, जानें क्या कहा

आस्ट्रेलिया (India vs Australia)में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की ऐतिहासिक टेस्ट जीत का जिक्र सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman के बजट (Budget 2021 भाषण में भी आया जिन्होंने कहा कि यह देश की ‘सफलता के लिये अदम्य लालसा' की बानगी देती है. अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने और नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat KOhli) के पितृत्व अवकाश पर होने के बावजूद भारत ने आस्ट्रेलिया की मजबूत टेस्ट टीम को 2 . 1 से हराया. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा ,‘‘ एक क्रिकेट प्रेमी देश की नागरिक होने के नाते मैंने आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत पर अपार प्रसन्नता का अनुभव किया. उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें वह सारे गुण थे जो हम में खासकर हमारे युवाओं में परिलक्षित होते हैं. यह जीत परिश्रम करने और सफल होने की अदम्य लालसा की बानगी पेश करती है.''

अनुष्का शर्मा ने बेटी 'वामिका' की पहली तस्वीर की शेयर, विराट कोहली ने दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात' कार्यक्रम में भारत की जीत की सराहना की थी. उन्होंने कहा था ,‘‘ इस महीने क्रिकेट के मैदान से अच्छी खबरें आई. हमारी क्रिकेट टीम ने शुरूआती बाधायें पार करके शानदार वापसी की और आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीती. हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और टीमवर्क प्रेरणास्पद है.

Ind vs ENG: 1932 में खेला था भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट, ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

पिछले सप्ताह मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णामूर्ति सुब्रहमण्यन ने भी नियोजन के जरिये अर्थव्यवस्था को तरोताजा करने को लेकर क्रिकेट का उदाहरण दिया था. उन्होंने कहा था ,‘‘क्रिकेट की तरह अर्थव्यवस्था में भी नियोजन का महत्व है. जब गेंद बहुत स्विंग ले रही हो और काफी अनिश्चितता हो तो संभलकर खेलना जरूरी है. जब गेंद स्विंग ले रही हो तो चेतेश्वर पुजारा की जरूरत है और स्विंग नहीं होने पर ऋषभ पंत खेल सेकता है.

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com