विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2014

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड में कोई बदलाव नहीं

लंदन:

भारत को लगातार दो मैचों में हराने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को लंदन के द ओवल स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

मैनचेस्टर के ओल्ट ट्राफोर्ड स्टेडियम में हुए चौथे टेस्ट मैच में वरुण एरॉन की गेंद से चोटिल होकर रिटायर्ड होने वाले तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड को भी पांचवें टेस्ट के लिए रविवार को घोषित 13 सदस्यीय इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जगह दी गई है।

लॉर्डस में भारत को मिली जीत के बाद इंग्लैंड ने साउथम्पटन टेस्ट में जीत हासिल कर न सिर्फ सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली, बल्कि मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम को तीन दिनों में ही करारी मात देकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के मुताबिक नाक पर लगी गंभीर चोट का उपचार कराने के बाद ब्रॉड को सुरक्षा मास्क पहनकर खेलने की सलाह दी गई है, और उन्हें खेलने से पूरी तरह रोका नहीं गया है। उधर लिएम प्लंकेट के पूरी तरह फिट न होने के कारण उनकी वापसी नहीं हो सकी है।

ऐसे में यदि ब्रॉड जोखिम उठाने से बचना चाहें तो स्टीवन फिन को खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में ब्रॉड के मैदान में न उतरने के बावजूद भारतीय बल्लेबाजी के धराशायी होने को देखकर इंग्लैंड टीम ब्रॉड के न खेल पाने को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है।

जेम्स एंडरसन और मोइन अली ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि क्रिस जॉर्डन ने भी विकेटों का खाता खोल लिया है।

इंग्लैंड टीम : एलिस्टर कुक (कप्तान), सैम रॉबसन, जोए रूट, मोइन अली, गैरी बैलेंस, इयान बेल, जेम्स एंडरसन, स्टूअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, स्टीवन फिन, क्रिस जॉर्डन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, इंग्लैंड टीम, भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट शृंखला, India VS England Test Series, England Team, Test Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com