विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2022

उमरान मलिक ने डाली सीजन की सबसे तेज गेंद, लेकिन अभी भी शॉन टैट से पीछे, देखिए पूरा रिकॉर्ड

चेन्नई के खिलाफ उन्होंने सबसे तेज गेंद  153.1Km/h की स्पीड  से गेंद की है. आपको बता दें इस सीजन में अभी तक की  टॉप 5 सबसे तेज गेंद उमरान मलिक के ही नाम हैं. मलिक को इस बार हैदराबाद ने रिटेन किया था. उनके अलावा अब्दुल समद और केन विलियमसन को भी एसआर एच ने रिटेन किया था.  

उमरान मलिक ने डाली सीजन की सबसे  तेज गेंद, लेकिन अभी भी शॉन टैट से पीछे, देखिए पूरा रिकॉर्ड
आईपीएल की सबसे तेज गेंद शॉन टैट के नाम है
नई दिल्ली:

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) को हराते को सीजन की पहली जीत अपने नाम कर ली है. सनराइजर्स की टीम से कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. मैच में उमरान मलिक (Umran Malik) ने इस सीजन में तेज गेंदबाजी का एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मैच में उन्होंने इस सीजन की एक सबसे तेज गेंद फेंककर रिकॉर्ड बनाया है.

यह पढ़ें- टी नटराजन की चमत्कारी गेंद, ऋतुराज गायकवाड़ के उड़े होश, देखिए VIDEO

हर साल आईपीएल में सबसे तेज फेंकने वाले गेंदबाज का नाम सामने आता है पिछले सीजन की अगर बात कोलकाता के लिए खेलने वाले लॉकी फर्ग्यूशन के नाम है उन्होंने 2021 में 153.63Km/h की स्पीड से गेंद फेंकी थी. लेकिन इस साल अभी तक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है.

चेन्नई के खिलाफ उन्होंने सबसे तेज गेंद  153.1Km/h की स्पीड  से गेंद की है. आपको बता दें इस सीजन में अभी तक की  टॉप 5 सबसे तेज गेंद उमरान मलिक के ही नाम हैं.  बता दें कि मलिक को इस बार हैदराबाद ने रिटेन किया था. उनके अलावा अब्दुल समद और केन विलियमसन को भी एसआर एच ने रिटेन किया था.  

आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद

(सभी गेंदों की स्पीड किमी प्रति घंटे में)

  • शॉन टैट 157.71 
  • एनरिक नॉर्टजे 156.22 
  • एनरिक नॉर्टजे 155.21 
  • एनरिक नॉर्टजे 154.74 
  • एनरिक नॉर्टजे 154.21
  • डेल स्टेन 154.4 
  • कगिसो रबाडा 154.23

इस मैच में उमरान मलिक ने अपने तीन ओवरों में 29 रन दिए लेकिन कोई भी विकेट उनको नहीं मिला.  सनराइजर्स ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. चेन्नई सुपर किंग्स अब अंक तालिका में  नीचे से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com