आईपीएल के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमें इस सीजन में एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. अभी तक दोनों ही टीमों में से किसी को भी जीत हासिल नहीं हुई है. प्वाइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 8वें और सनराइजर्स हैदराबाद 10वें स्थान पर हैं. सीएसके का ये चौथा मैच है जबकि एसआरएच ने अभी तक दो ही मैच खेले हैं.
Bamboozled! T Natarajan's dream delivery to dismiss Ruturaj Gaikwad. He did what he is known for.#CSKvSRH #CSKvsSRH #SRHvsCSK #IPL2022 pic.twitter.com/YIPUQFAL6b
— Mohit Pandey (@mohitherapy) April 9, 2022
यह पढ़ें- IPL 2022: रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज को बताया विश्व की बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक
मुंबई और बैंगेलोर में किसके हाथ लगेगी बाजी, देखिए पूरी चर्चा
मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स अपने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटे के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी. हैदाराबाद की तरफ से कसी हुई गेंदबाजी की गई. हैदराबाद की तरफ से शुरुआती झटका उनके स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने दिया. इसके बाद हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नजराजन ने एक ऐसी चमत्कारी गेंद डाली की चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाजी ऋतुराज गायकवाड़ को कुछ भी समझ नहीं आता और क्लीन बोल्ड हो गए.
यह भी पढे़ं- IPL 2022: सहवाग को नहीं पसंद आयी पंत की स्टाइल, वीरू ने दी दिल्ली कैपिटल्स कप्तान को वॉर्निंग
नटराजन की यॉर्कर लेंथ गेंद को गायकवाड़ ने रोकने की तो काफी कोशिश की लेकिन गेंद एकदम ठीक निशाने पर थी और सीधे विकेट्स में जा घुसी. ये चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका था क्योंकि ऋतुराज ही इस पिछले सीजन में इस टीम को खिताब दिलाने में सबसे अहम किरदार थे. टी नटराजन अपनी गेंदबाजी में वेरिएशन के लिए जाने जाते हैं. वे भारत के लिए भी खेल चुके हैं.
अगर मैच की बात करें तो चेन्नई के लिए मोइन अली सबसे ज्यादा 48 रन बनाने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 35 गेंदों में ये 48 रन बनाए. धोनी ने 6 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं