
- बिग बैश लीग के फाइनल मुकाबले में गिरे अंपायर
- मैदान पर मौजूद दर्शकों को आई हंसी
- पीछे की तरफ भाग रहे थे अंपायर
ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) के फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने एकतरफा मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को हराते हुए रिकॉर्ड चौथी बार इस लीग के ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. मैच जीतने के बाद स्कॉर्चर्स के खिलाड़ियों का जोश मैदान पर देखने लायक था लेकिन मैच के दौरान एक वाक्या भी देखने को मिला जब अंपायर को मैदान पर गिरते देख दर्शकों की हंसी नहीं रुकी.
यह पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने कहा-अब्दुल समद और उमरान मलिक के लिए 8 करोड़ खर्च करना मेरी समझ से बाहर, बताई वजह
कई बार अंपायरों के साथ मैदान पर ऐसे वाक्या देखने को मिलते हैं कि उनके वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो जाते हैं. मैदान पर थ्रो से बचने के लिए अंपायर अक्सर विकेट के नजदीक से हट जाते हैं. फाइनल मुकाबले में यहां भी अंपायर फिल गिलेस्पी उल्टे पैर भागने की कोशिश कर रहे थे. अपना बैलेंस खो बैठे और पीछे और पलट गए. मैदान में मौजूद दर्शकों को ये देखकर काफी हंसी आई. आखिरी ओवर में ही अंपायर फिल गिलेस्पी उठने के बाद खुद भी हंसने लगे.
हालांकि अंपायर तुरंत ही खुद से उठ गए और उनको किसी तरह की कोई चोट नहीं आई.
देखिए वीडियो :
Ump down!!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 28, 2022
It's okay folks, the only thing wounded is umpire Phil Gillespie's pride.@KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/UWSI69KFuW
वैसे आपको बता दें कि पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और सिडनी सिक्सर्स के बीच इस मुकाबले में स्कॉर्चर्स ने टीम ने सिक्सर्स को एकतरफा हराया है. इस बार बिग बैश लीग भी कोरोना से संघर्ष करते हुए आखिरकार पूरी हो ही गई. लगातार चौथी बार पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने इस खिताब को अपने नाम किया है.
First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं