विज्ञापन

Kumar Dharmasena: अंपायर के 'अंगुली एक्शन' पर मचा बवाल, रिव्यू बचाने के लिए की इंग्लैंड की मदद?

Umpire Kumar Dharmasena Actions Under Scanner: अंपायर कुमार धर्मसेना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसने बवाल मचा दिया है.

Kumar Dharmasena: अंपायर के 'अंगुली एक्शन' पर मचा बवाल, रिव्यू बचाने के लिए की इंग्लैंड की मदद?
Did Kumar Dharmasena save a DRS for England
  • भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के पहले दिन अंपायर कुमार धर्मसेना ने LBW की अपील ठुकराई
  • जोश टंग की तेज यॉर्कर साई सुदर्शन के पैड पर लगी लेकिन अंपायर ने गेंद बल्ले को छूने का संकेत दिया
  • धर्मसेना के इशारे के कारण इंग्लैंड ने डीआरएस का उपयोग नहीं किया और अपना रिव्यू बचा लिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Kumar Dharmasena Actions Under Scanner: भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन (IND vs ENG, 5th Test Day 1) अंपायर कुमार धर्मसेना (Umpire Kumar Dharmasena viral act)  को लेकर बवाल मच गया है. दरअसल, पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन एक ऐसी घटना घटी जिसने बवाल मचा दिया. हुआ ये कि भारत की पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने साई सुदर्शन (Sai Sudharsan vs Josh Tongue) को तेज य़ॉर्कर फेंकी, गेंद उनसे पैड पर जा लगी. जिसके बाद गेंदबाज ने LBW की अपील की, कुमार धर्मसेना ने अपील ठुकरा दी  लेकिन इसके साथ ही उन्होंने हाथ के इशारे से दिखाया कि गेंद पहले बल्ले से लगी थी. (Kumar Dharmasena Controversy)

अंपायर के इशारे को देखकर इंग्लैंड खिलाड़ियों ने रिव्यू लेने का फैसला नहीं किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. धर्मसेना के इस इशारे के कारण इंग्लैंड ने डीआरएस नहीं लिया और उनका रिव्यू  बच दिया जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. (Did Kumar Dharmasena save a DRS for England)

संजय बांगर अंपायर से नाखुश

वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगर इस फैसले से नाखुश थे और उन्होंने कहा कि डीआरएस के ज़माने में अंपायर को ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, "ये आदतें अंपायरों की आसानी से नहीं जातीं क्योंकि यह उनका स्वभाव है. जब भी कोई अपील होती है, तो आप उसे कहने की कोशिश करते हैं. क्योंकि जब धर्मसेना ने अपना अंपायरिंग करियर शुरू किया था, तब डीआरएस नहीं था.लेकिन अब, आपको अपने दिमाग में क्या चल रहा है, इसका संकेत देने की ज़रूरत नहीं है. वरना गेंदबाज़ और गेंदबाज़ी करने वाली टीम को अंपायर के दिमाग़ में क्या चल रहा है, इसका अंदाज़ा हो जाता है। अंपायर को ऐसा नहीं करना चाहिए था."

एटकिंसन (31 रन पर दो विकेट) और टंग (47 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और गेंदबाजी की अनुकूल परिस्थितियों में नायर के अलावा उसका कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. बारिश के कारण पहले दिन 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया.

भारत ने 153 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद नायर (नाबाद 52 रन, 98 गेंद, सात चौके) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 19 रन) ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com