ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे से पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिया यह बड़ा बयान

उमेश यादव ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन उन्होंने शुरुआत में काफी रन भी लुटाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे से पहले तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिया यह बड़ा बयान

उमेश यादव की फाइल तस्वीर

खास बातें

  • उमेश यादव ने कहा, मुझे और शमी को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी
  • 'हमें वो करना होगा जो टीम हमसे चाहती है'
  • उमेश ने चौथे वनडे में 4 विकेट लिए थे, लेकिन शुरुआत में काफी रन भी लुटाए
नागपुर:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी और पांचवें वनडे मैच में भारत की नजरें जीत के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक पोजिशन हासिल करने पर होंगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा है कि उन्हें और उनके साथ मोहम्मद शमी को सीनियर खिलाड़ी होने के नाते ज्यादा जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया ने बेंगुलरू में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत के सामने 335 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन मेजबान टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी थी और 21 रनों से मैच हार गई थी. मैच से पहले उमेश यादव ने कहा, 'चौथे वनडे में हार के बाद भी टीम का मनोबल अच्छा है. मेरा मानना है कि हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए थे. शमी और मैं काफी दिनों बाद खेले, लेकिन सीनियर होने के नाते हमें जिम्मेदारी लेनी होगी. हमें वो करना होगा जो टीम हमसे चाहती है. शमी और मुझे अंतिम ओवरों में ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी.'

यह भी पढ़ें : खराब बॉलिंग देख भड़के फैन्स, बोले- ऑस्ट्रेलिया नहीं विराट से बदला ले रहे हैं उमेश

उमेश ने हालांकि पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन उन्होंने शुरुआत में काफी रन भी लुटाए थे. इसी मैच में वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरा करने वाले उमेश खेल के लंबे फॉर्मेट में खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. टेस्ट में वह टीम की पहली पसंद भी हैं. उन्होंने कहा, 'मैं वनडे से ज्यादा टेस्ट मैच खेलना पसंद करता हूं. आपको टेस्ट में अपनी रणनीति को लागू करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है. पांच दिनों के भीतर आपके पास अलग-अलग स्थिति होती है, इसलिए मुझे वो चुनौती पसंद है. यह आपको आत्मविश्वासी बनाती है इसलिए टेस्ट खेलते हुए मुझे खुशी होती है.'

VIDEO : चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी मात
उमेश यादव ने कहा, 'वनडे में आपके पास अपनी रणनीति को लागू करने का ज्यादा समय नहीं होता है, लेकिन मेरे करियर के इस पड़ाव पर, मैं फैसला नहीं ले सकता. मेरी सोच है कि मुझे जिस फॉर्मेट में मौका मिले, खेलना चाहिए.' चौथे वनडे मैच में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम देकर शमी तथा उमेश को मौका दिया गया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com