विज्ञापन
This Article is From May 22, 2017

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्‍तान टीम को बड़ा झटका, फिटनेस टेस्‍ट में नाकाम रहे इस प्रमुख बल्‍लेबाज को वापस भेजा गया...

चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है. उमर अकमल को टूर्नामेंट से ठीक पहले पहले दो बार फिटनेस टेस्ट में विफल होने के बाद इंग्लैंड से पाकिस्‍तान वापस लौटने को कहा गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्‍तान टीम को बड़ा झटका, फिटनेस टेस्‍ट में नाकाम रहे इस प्रमुख बल्‍लेबाज को वापस भेजा गया...
उमर अकमल का फिटनेस साबित करने में नाकाम रहना पाकिस्‍तान टीम के लिए बड़ा झटका है (फाइल फोटो)
कराची: प्रतिष्ठित चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक पहले पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है. टीम के प्रमुख बल्‍लेबाज उमर अकमल को टूर्नामेंट से ठीक पहले पहले दो बार फिटनेस टेस्ट में विफल होने के बाद इंग्लैंड से पाकिस्‍तान वापस लौटने को कहा गया है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम इस समय बर्मिंघम में अनुकूलन शिविर (कंडीशनिंग कैंप) में भाग ले रही है.

मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने लाहौर में आज मीडिया को पुष्टि की कि उमर को वापस भेजा जा रहा है. इंजमाम ने कहा, ‘फिटनेस के मुद्दे हैं. हम इसे हल्‍के में नहीं ले सकते. वह इंग्लैंड में कंडीशनिंग कैंप में दो बार नाकाम हो गया. चयनकर्ता अब हैरिस सोहेल और उमर अमीन के नाम पर विचार कर रहे हैं और इनमें से एक चैंपियंस ट्रॉफी टीम में उमर अकमल की जगह लेगा.’इससे पहले उमर को मार्च में वेस्टइंडीज दौरे से भी बाहर कर दिया गया था क्योंकि वह लाहौर में फिटनेस टेस्ट में विफल रहे थे. चयनकर्ताओं ने फिर उन्हें यह कहते हुए पिछले महीने पाकिस्तान कप वनडे टूर्नामेंट में पंजाब टीम का कप्तान चुना था कि उसने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है

इंजमाम ने कहा, ‘उसे संबंधित लोगों ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट घोषित कर दिया था लेकिन जब वह बर्मिंघम पहुंचा और उसका फिटनेस टेस्ट किया गया तो वह इसे पास नहीं कर सका.’खराब फिटनेस के कारण उमर अकमल का टूर्नामेंट से बाहर होगा पहले से ही झटके झेल रही पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है. विकेटकीपर कामरान अकमल के छोटे भाई उमर को शॉर्ट फॉर्मेट में पाकिस्‍तान का प्रमुख बल्‍लेबाज माना जाता है. 26 वर्ष के उमर ने 116वनडे और 82 टी20 मैचों में पाकिस्‍तानी टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. वनडे में 3044 और टी20 में 1690 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. वनडे मैचों उमर दो शतक और 20 अर्धशतक भी जमा चुके हैं. इससे पहले उमर का नाम कई बार विवादों में आ चुका है. पाकिस्‍तान क्रिकेट जगत में उनकी पहचान प्रतिभावान लेकिन अनुशासनहीन खिलाड़ी के तौर पर है. (एजेंसी से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्‍तान टीम को बड़ा झटका, फिटनेस टेस्‍ट में नाकाम रहे इस प्रमुख बल्‍लेबाज को वापस भेजा गया...
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com