
Ubaid Shah Viral video: पाकिस्तान सूपर लीग 2025 (PSL 2025) का 12वां मुकाबला बीते मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मैच में एक बड़ा ही कमाल का मौका आया जब मुल्तान सुल्तांस के तेज गेंदबाज उबैद शाह (Ubaid Shah) ने ऐसा जश्न मनाया कि सबके होश उड़ गए. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में उबैद ने अपने जश्न के अंदाज से सबको चौंका दिया. दरअसल हुआ ये कि उबैद ने लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को आउट किया. विकेट मिलते ही उबैद जोश में आ गए और उछलते हुए जश्न मनाने लगे. लेकिन इस जोश में वो भूल गए कि उनके पीछे विकेटकीपर उस्मान खान खड़े हैं. उबैद ने जैसे ही मुड़कर जश्न शुरू किया, उनका हाथ गलती से उस्मान खान के सिर पर जा लगी. उस्मान ने सिर्फ एक टोपी पहन रखी थी. वो एक पल के लिए तो सन्न रह गए.
मैदान पर मौजूद मुल्तान सुल्तांस की टीम थोड़ी चिंतित हो गई थी और सबकी नजरें उस्मान पर टिकी थी. लेकिन उस्मान ने फटाफट मेडिकल चेक करवाया और थम्ब्स-अप करके सबको भरोसा दिलाया कि वो बिल्कुल ठीक हैं. ये पल इतना मजेदार था कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने PSL 10 के इस जोश और जुनून की जमकर तारीफ की. हालांकि ये जश्न थोड़ा अजीब जरूर था, लेकिन उबैद शाह का परफॉर्मेंस इस मैच में शानदार रहा.
Moment of the Match! Ubaid Shah smashed his own teammates Usman Khan after getting the wicket 😭😭😭 #HBLPSLX #tapmad pic.twitter.com/q895WLeocy
— Farid Khan (@_FaridKhan) April 22, 2025
उबैद ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया. उन्होंने विस्फोटक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए और मुल्तान सुल्तांस को PSL 10 की पहली जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया. लाहौर कलंदर्स के सामने 229 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन वो 20 ओवर में सिर्फ 195 रन ही बना सके और 9 विकेट गंवा बैठे. उबैद का ये जश्न एक यादगार बन गया. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि उबैद का जोश और जुनून इस सीज़न को और भी खास बना रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं