विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2018

टीम इंडिया के प्रदर्शन से फैंस खफा, बोले, 'रवि शास्‍त्री को हटाकर राहुल द्रविड़ को बनाओ कोच

टीम इंडिया के प्रदर्शन से फैंस खफा, बोले, 'रवि शास्‍त्री को हटाकर राहुल द्रविड़ को बनाओ कोच
टीम इंडिया के इंग्‍लैंड में खराब प्रदर्शन के बाद कोच रवि शास्‍त्री आलोचकों के निशाने पर हैं (फाइल फोटो)

इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया चौतरफा निशाने पर है. बर्मिंघम टेस्‍ट में टीम की 31 रन की हार के बाद क्रिकेटप्रेमी उतने खफा नहीं थे. उन्‍हें इस बात की तसल्‍ली थी कि टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ जमकर संघर्ष किया, लेकिन लॉर्ड्स के दूसरे टेस्‍ट की हार ने स्थिति को एकदम पलट दिया है. खेलप्रेमियों को गुस्‍सा इस बात को लेकर है कि बल्‍लेबाजों ने बिना संघर्ष किए इंग्‍लैंड के गेंदबाजों के आगे 'हथियार' डाल दिए. पहली पारी में स्‍थापित बल्‍लेबाजों वाली भारतीय टीम महज 107 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में भी यही सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 130 रन बनाकर पारी के अंतर से टेस्‍ट हार गई.  विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्‍लेबाज अब तक सीरीज में अच्‍छा स्‍कोर नहीं कर पाया है. टीम की इस हार के बाद मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री भी आलोचकों के निशाने पर हैं. शास्‍त्री को कोच पद से हटाकर उनकी जगह राहुल द्रविड़ को कोच बनाने की मांग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से की गई है. विराट कोहली की कप्‍तानी को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

टीम इंडिया के कोच रवि शास्‍त्री पर हरभजन सिंह ने साधा निशाना, कही यह बात..

 

 

 

 

 

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ इसी साल जूनियर वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच थे. इसके अलावा भारत 'ए' टीम की कोचिंग भी वे संभाल चुके हैं. भारत के दिग्‍गज बल्‍लेबाजों में शुमार द्रविड़ ने भारतीय मैदानों के साथ विदेशी मैदानों पर भी खूब रन बनाए हैं. फैंस का मानना है कि तकनीकी रूप से बेहद सुदृढ़ द्रविड़ विदेशी मैदानों पर बल्‍लेबाजी के मामले में भारतीय खिलाड़ि‍यों की काफी मदद कर सकते हैं.

नासिर हुसैन का टीम इंडिया पर तंज, बोले-यह मर्दों और बच्‍चों का मुकाबला

द्रविड़ अपनी कप्‍तानी में भारतीय टीम को इंग्‍लैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड में ही सीरीज जीत दिला चुके हैं. उनकी कप्‍तानी में भारतीय टीम ने वर्ष 2007 में इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज अपने नाम की थी. उनके अलावा कपिल देव (1986) और अजित वाडेकर (1971) ही अपनी कप्‍तानी में इंग्‍लैंड में भारत को टेस्‍ट सीरीज जिता पाए हैं.

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट में यह बात है कॉमन

इंग्‍लैंड के खिलाफ द्रविड़ ने 21 टेस्‍ट मैच खेले हैं और 60.93 के औसत से 1950 रन बनाए हैं, इसमें सात शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. इंग्‍लैंड के मैदानों की बात करें तो द्रविड़ का बल्‍लेबाजी रिकॉर्ड और भी प्रभावशाली हो जाता है. उन्‍होंने इंग्‍लैंड में 13 टेस्‍ट खेलकर 68.80 के औसत से 1376 रन स्‍कोर किए हैं. इंग्‍लैंड के मैदानों पर भारत के 'मिस्‍टर रिलायबल' छह शतक लगाने में कामयाब रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com