ENG vs IND: लीड्स टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने अंदाज के उलट बल्लेबाजी कर फैन्स को हैरान कर दिया है. दूसरी पारी के दौरान पुजारा अलग अंदाज में नजर आए और तेज गति से रन बनाने का काम करते दिखे. पुजारा ने क्रीज पर उतरने के साथ ही खराब गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना शुरू कर दिया. चेतेश्वर पुजारा के आक्रमक अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया है, सोशल मीडिया पर पुजारा की अलग तरह की बल्लेबाजी को देखकर फैन्स मीम्स बना रहे हैं जो काफी दिलचस्प है. पुजारा के साथ क्रीज पर रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी कर रहे थए, लेकिन हिट मैन से ज्यादा आक्रमक पुजारा दिखे, जिसके कारण फैन्स फनी मीम्स बनाकर मजे ले रहे हैं.
ENG vs IND: रोहित शर्मा का धमाल, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
Pujara's strike raat is 100.
— Abdus Samad (@AbdusSa33802621) August 27, 2021
Le ICT fans right now*#ENGvIND #INDvENG #ENGvsIND #Pujara pic.twitter.com/qAMwItBBI4
ये खबर लिखे जाने तक पुजारा ने 47 गेंद पर 26 रन बनाए हैं जिसमे ं6 चौके लगाए हैं. पुजारा इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. जब भी पुजारा को खराब गेंद मिल रही है उस गेंद पर वह तगड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं. पुजारा के आक्रमक अंदाज को देखकरक विरोधी टीम के खिलाड़ी, गेंदबाज और कप्तान रूट भी चकित हैं.
Pujara batting like Rohit Sharma and Rohit batting like pujara
— Abhi (@Abhi09936805) August 27, 2021
Come on pujara#pujara #ENGvsIND #3rdTest #engvsindia #Cricket #England
बता दें कि लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 432 रन पर आउट हो गई थी. इंग्लैंड की ओर से रूट ने 121 रन की पारी खेली. वहीं. भारत के शमी ने 4 विकेट लेने का कमाल किया. दूसरी ओर भारत की टीम पहली पारी में केवल 78 रन पऱ आउट हो गई थी. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 354 रन की बढ़त बनाई है.
Video: जॉनी बेयरस्टो ने स्लिप में केएल राहुल का लिया गजब का कैच, गेंदबाज भी रह गया हैरान
Pujara at run a ball. Enjoy it while it lasts. ????
— Sarah Waris (@swaris16) August 27, 2021
हालांकि दूसरी पारी में भारत के ओपनर केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए हैं और केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पहली पारी में भी राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे और बिना रन बनाए आउट हुए थे.
Pujara batting at s/r of 100 in test#ENGvIND #engvsindia #ENGvsIND pic.twitter.com/B2r21M1NSj
— Ashu (Fan of indian cricket ???? & hockey ) (@imashu023) August 27, 2021
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच मैच में केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निॆभाने का काम करने में सफल रहे थे. सीरीज में भारत के इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलना है.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं