विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2013

ट्वेंटी-20 ने क्रिकेट को और रोमांचक बना दिया है : सचिन तेंदुलकर

ट्वेंटी-20 ने क्रिकेट को और रोमांचक बना दिया है : सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की फाइल तस्वीर
बेंगलुरु: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि ट्वेंटी-20 फॉर्मेट समेत क्रिकेट में किए गए बदलावों ने इस खेल को और रोमांचक बना दिया है।

तेंदुलकर ने केएससीए के प्लैटिनम जयंती समारोह में कहा, क्रिकेट एकमात्र खेल है, जिसकी तीन विधाएं हैं और यह न केवल खिलाड़ियों, बल्कि दर्शकों के लिए भी अधिक रोमांचक होता जा रहा है। अब इसमें कलात्मकता है और (टेस्ट मैच) में अधिक परिणाम आ रहे हैं। बल्लेबाज जोखिम उठाना चाह रहे हैं।

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, ट्वेंटी-20 फॉर्मेंट क्रिकेट में नयापन लेकर आया है। टेस्ट क्रिकेट में आपको खुद को मैदान पर जमाना होता है और किन्हीं दो खिलाड़ियों की तकनीक एक जैसी नहीं होती। खिलाड़ियों को अपनी आधारभूत तकनीकों पर टिके रहना होता है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि कई ट्वेंटी-20 मैच खेले जाने के कारण अब क्रिकेटरों को नए फॉर्मेट के हिसाब से खुद को ढालने की जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, ट्वेंटी-20 क्रिकेट, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, Sachin Tendulkar, T-20 Cricket, Rahul Dravid