विज्ञापन
This Article is From May 17, 2022

त्रिपाठी ने बुमराह को किया 'गुमराह', देखकर इरफान पठान बोले- 'Love watching Rahul Tripathi batting'

IPL 2022: मुंबई के खिलाफ मैच में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे. त्रिपाठी ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज के खिलाफ भी आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर हर किसी का दिल जीत लिया.

त्रिपाठी ने बुमराह को किया 'गुमराह', देखकर इरफान पठान बोले-  'Love watching Rahul Tripathi batting'
त्रिपाठी ने बुमराह को किया 'गुमराह'

IPL 2022: मुंबई के खिलाफ मैच में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जमाने में सफल रहे. त्रिपाठी ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज के खिलाफ भी आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर हर किसी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर त्रिपाठी की पारी की बात होने लगी. यही नहीं महशूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर त्रिपाठी की तारीफ की. भोगलने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल त्रिपाठी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मेरे टीम में जरूर शामिल होंगे.' 

IPL 2022: फिर नहीं मिला Arjun Tendulkar को मौका तो हुई Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

कमेंटेटर ने यह ट्वीट कर चयनकर्ताओं को त्रिपाठी के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है. बता दें कि इस सीजन त्रिपाठी का यह तीसरा अर्धशतक है. 

16 शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को ICC ने किया बैन, कर बैठे थे ऐसी गलती

त्रिपाठी ने बुमराह को किया गुमराह

मैच में त्रिपाठी ने 32 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया. अपनी पारी के दौरान त्रिपाठी ने हैदराबाद पांचवें ओवर में बुमराह की लगातार 3 गेंद पर 6,4 और 4 रन बटोरकर गेंदबाज को सोचने पर मजबूर कर दिया. त्रिपाठी ने अपनी पारी के दौरान 104 मीटर छक्का भी लगाकर फैन्स को चौंका दिया था. त्रिपाठी की बल्लेबाजी को देखकर इरफान पठान ने भी ट्वीट किया और लिखा कि 'मुझे इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी देखना काफी पसंद है.'

मुंबई के खिलाफ मैच में त्रिपाठी 44 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए, अपनी पारी में त्रिपाठी ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने 172.73 की स्ट्राइक रेट के साथ धमाल मचा दिया. 

बता दें कि आईपीएल के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलना है. टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा. ऐसे में अब जब भोगले ने त्रिपाठी की बल्लेबाजी देखकर ट्वीट किया है तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'राहुल' को मौका मिलेगा.

Andrew Symonds के लिए मैसेज लिखते समय लक्ष्मण से हुई गलती, बाद में मांगी माफी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com